Uncategorized
कुमायूँ मंडल के 1200 प्रवासी सूरत से काठगोदाम पहुँचे,46 बसों से जा रहे घर.हिलवार्ता
आखिरकार उत्तराखंड सरकार की पहल पर चली विशेष ट्रेन से प्रवासियों की पहली बड़ी खेप आज काठगोदाम नैनीताल पहुच गई है । कल प्रातः सूरत गुजरात से चली ट्रेन आज सोमवार 11.30 बजे 1200 प्रवासियों को लेकर पहुच गई ।
दोपहर से ही स्थानीय प्रशासन ने व्यवस्था की कवायद शुरू कर दी थी जिलाधिकारी नैनीताल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शाम काठगोदाम स्टेशन पहुच कमान सम्हाली,स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों सहित कई विभागों के कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग की टीम शाम से ही स्टेशन पर मौजूद रही ।
गुजरात से आई इस विशेष ट्रेन में कुल अलमोड़ा के 123, बागेश्वर के 291, चम्पांवत, 06 ,पिथौरागढ, 254 उधमसिंह नगर के 16,नैनीताल के 510 यात्री अपने अपने जिलों को भेजे जा रहे हैं पर्वतीय जिलों को इन यात्रियों को परिवहन निगम की 46 बसों के माध्यम से छोड़ा जाना है । जिलाधिकारी के अनुसार पर्वतीय जिले के यात्रियों की गौलापर स्टेडियम में आवश्यक मेडिकल जांच की व्यवस्था की गई है । जबकि एवम उधमसिंह नगर के यात्रियों की जांच बरेली रोड बैंकेट हाल में में कराए जाने के बाद उनके घर तक पहुचाया जा रहा है ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क