Connect with us

राष्ट्रीय

बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शक्ति भार्गव नामक व्यक्ति ने उछाला जूता, क्या हुआ ऐसा आइये पढ़ते हैं ।

भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय में आज तब अफरातफरी मच गई जब दोपहर पार्टी के नेता जीवीएल एक प्रेस कान्फ्रेंस में भोपाल से लोकसभा उम्मीदवार बनी साध्वी प्रज्ञा के संदर्भ में पार्टी का पक्ष रख रहे थे ।

जैसे ही बात चल रही थी पत्रकार दीर्घा में  तीसरी लाइन में बैठे एक शख्स ने तेजी से जूता वक्ताओं की तरफ फेका जिसमें जीवीएल के आगे से जूता निकल गया । तुरंत ही उक्त व्यक्ति को वहां मौजूद लोगों ने पकड़ पुलिस को सौंप दिया ।


पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम शक्ति भार्गव बताया और उसके द्वारा दिखाए गए विजिटिंग कार्ड में भार्गव हॉस्पिटल कानपुर के पता लिखा गया है सभी पुलिस जांच कर रही है ।


बताया जा रहा है कि व्यक्ति किसी दल से सम्बद्ध नहीं है जबकि भाजपा के नेताओं ने इसे कांग्रेस की हरकत बता दिया गया ।वहीं कांग्रेस ने भी पलटवार कर कहा कि उक्त व्यक्ति भाजपा के एजेंडे से नाराज लगता है ।


सूत्रों के अनुसार उक्त व्यक्ति कानपुर के प्रतिष्ठित अस्पताल भार्गव हॉस्पिटल की संचालिका डॉ दया भार्गव का 48 वर्षीय बेटा है जो अपने माँ से अलग रहता है उसकी पत्नी भी एम.एस है । माँ के अनुसार एक साल से बेटा उनका संबंद्ध विच्छेद हो गया है ।

शक्ति भार्गव की दिमांगी हालात ठीक नहीं होने की बात सामने आ रही है बताया जा रहा है कि उनका कुछ स्थानों पर प्रॉपर्टी को लेकर स्थानीय लोगों जिनका संबंध उत्तर प्रदेश सरकार से है नाराजगी चल रही है इसलिए उसने इस घटना को अंजाम दिया है।
चुनाव के बीच इस घटना के अलग अलग मायने निकाले जाने लगे हैं देखना होगा पुलिस उक्त शख्स से क्या सही सही जानकारी हासिल कर सकती है ।
Hillvarta.com
@election desk
Pl read shkti bhargav inpite of asheesh in link its by mistake thanks.hillvarta.com

Continue Reading
You may also like...

More in राष्ट्रीय

Trending News

Follow Facebook Page

Tags