Uncategorized
देश की दूसरी महिला आईपीएस,उत्तराखंड की पूर्व डीजीपी रही कंचन चौधरी भट्टाचार्य का निधन,पूरा पढ़े @हिलवार्ता
उत्तर प्रदेश से अपनी पुलिस सेवा का आगाज करने वाली महिला पुलिस अधिकारी का आज देहांत हो गया कंचन चौधरी भट्टाचार्य किरण बेदी के बाद दूसरी महिला आईपीएस थी आज उन्होंने 72 वर्ष की उम्र में संसार को अलविदा कह दिया.
कंचन चौधरी भट्टाचार्य 1973 बैच की आईपीएस थी प्रसिद्ध टीवी सीरियल उड़ान कंचन चौधरी के जीवन पर आधारित कहानी थी जिसे उनकी बहन ने तैयार किया था उड़ान के हर पड़ाव पर कंचन की गाथा से उनका जुझारूपन समझा जा सकता है,
उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर की पहली महिला आइपीएस अधिकारी होने का गौरव प्राप्त हुआ वह किसी भी राज्य की पुलिस महानिदेशक बनने वाली पहली महिला थी,कंचन चौधरी भट्टाचार्य उत्तराखंड की DGP रहीं, 31 अक्टूबर 2007 को डीजीपी पद से सेवामुक्त हुईं,सेवानिवृत्ति के बाद कंचन भी किरण बेदी की तर्ज पर आमआदमी पार्टी से चुनावी राजनीति में आईं, कंचन ने 2014 के आम चुनाव में हरिद्वार से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा लेकिन सफल नहीं हो पाई.
कंचन चौधरी भट्टाचार्य को ईमानदार अधिकारी के तौर पर जाना जाता है बताया जा रहा है कि वह काफी लंबे समय से बीमार थी आज शाम उन्होंने अंतिम सांस ली,कंचन के निधन पर उत्तराखंड के उनके चाहने वालों को आघात पहुचा है.
हिलवार्ता न्यूज डेस्क
@hillvarta. com