Uncategorized
उत्तराखंड:लाकडाउन के समय सरकारी और निजी स्कूलों द्वारा फीस जमा करवाये जाने पर लगी रोक. पूरी खबर@हिलवार्ता
उत्तराखंड में कोरोना covid-19 के चलते लाकडाउन जारी है ।इस बीच सरकार को कई अभिवावकों द्वारा शिकायत की गई कि कुछ स्कूल बच्चों और माता पिता पर फीस जमा करने का दबाव बना रहे हैं जबकि स्कूलों में पढ़ाई नहीं हो रही है साथ ही आने जाने पर रोक है ।
इन शासकीय और अशासकीय /निजी स्कूलों द्वारा लाकडाउन में भी फीस जमा करने के लिए दबाव बनाए जाने की गंभीरता समझते हुए सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने इस पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है जिसकी प्रति सभी जिलाधिकारियों और विभाग के उच्चाधिकारियों को भेजा गई हैं ।
आदेश में सचिव ने कहा है कि कोविड 19 लाकडाउन के चलते सीबीएसई आईसीएसई राज्य सरकार के बोर्डों के अधीन संचालित उपर्युक्त सभी स्कूल जिन द्वारा द्वारा फीस के लिए दबाव बनाया जा रहा है उसे तत्काल रोका जाए और सुनिश्चित किया जाए कि फीस लाकडाउन खुलने के बाद जमा हो । सचिव ने आदेश के कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का पत्र आज जिलाधिकारियों को भेजा गया है पत्र में कहा गया है कि जिला शिक्षा अधिकारियों और खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश की तामीली का जिम्मा दिया जाता है वह सुनिश्चित करें कि फीस लाकडाउन के बाद ही जमा हो ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क
- हिलवार्ता न्यूज पढ़ने के लिए http://hillvarta.com पर विजिट कीजये, व्हाट्सएप पर खबरों के लिए 9760038440 को सेव करें और तथ्यपूर्ण प्रामाणिक खबरें प्राप्त करें धन्यवाद।