Uncategorized
डीएम नैनीताल के आदेश पर सब्जियों के दाम तय,ज्यादा वसूलने पर होगी कार्यवाही,आइये जानते हैं तय सब्जियों के दाम@हिलवार्ता न्यूज
जिलाधिकारी नैनीताल ने आज पूर्ति अधिकारी औऱ पूर्ति निरीक्षक के माध्यम से एक पत्र जारी कर हल्द्वानी और लालकुआं बाजारों के आसपास सब्जियों के रेट तय कर दिए हैं । शिकायत आ रही थी कि लोग लाकडाउन का फायदा उठाकर मंडी से खरीद रेट का दुगुना वसूल रहे हैं। जिलाधिकारी ने एक्शन लेते हुए जिला पूर्ति अधिकारी और पूर्ति निरीक्षक को बाजार में बिक रही सब्जियों के फुटकर दाम जारी कर इसे अमल में लाने कहा है । आज जिला पूर्ति विभाग ने सब्जियों के दाम तय कर दिए ।
तय रेट जारी करते हुए पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल ने कहा है कि सब्जी विक्रेता जारी रेट से ज्यादा बेचते पाए जाने पर दंडात्मक कार्यवाही के लिए तैयार रहें । तय रेट से अधिक बेचने वालों पर कालाबाजारी रोकथाम अधिनियम 1980 के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क