Uncategorized
पुलवामा शहीदों में एक लाल खटीमा का भी
पुलवामा में उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर भुडिय़ा गांव का निवासी बिरेन्द्र
शहीद हुआ है खबर सुनने के बाद शहीद के माता पिता परिवारीजन स्तब्ध बेसुध हैं, गांव में मातम छाया है। शहीद के घर ढांढस बधाने सैकड़ों लोग पहुंच रहे हैं अधिकतर आंखों में आंसू भर लौट रहे हैं। गांव की जिंदगी थम सी गई है, हर आंख आज नम है।
…वीरेंद्र अभी 36 साल का नौजवान था। घर में 80 साल के पिता हैं, 32 साल की पत्नी है, चार साल की बेटी और तीन साल का बेटा है। परिवार बेहद गरीब है। 2004 में बेटा सीआरपीएफ में भर्ती हुआ तो घर की माली हालत जरा सुधरने लगी। अब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।