Uncategorized
प्रो. एन के जोशी बने कुमायूँ विश्वविद्यालय के कुलपति.पूरी खबर@हिलवार्ता
कुमायूँ विश्वविद्यालय को नया कुलपति मिल गया है प्रो एन के जोशी को राज्यपाल ने बतौर स्थाई कुलपति नियुक्ति पत्र जारी किया है । प्रो जोशी वर्तमान में उत्तरांचल विश्वविद्यालय में कुलपति हैं ।
अल्मोड़ा के कौसानी अलमोड़ा में जन्मे प्रो जोशी ने 1981 में डीएसबी कैंपस नैनीताल फिजिक्स से एमएससी किया है कंप्यूटर साइंस के प्रो जोशी विशेषज्ञ है । जोशी वर्तमान में उत्तरांचल यूनिवर्सिटी देहरादून के कुलपति हैं। प्रो. एनके जोशी के 11 मई को पदभार ग्रहण करने की खबर है । वह 14 माह बाद नैनीताल में कुमाऊं विश्वविद्यालय के स्थाई कुलपति के तौर पर कार्यभार ग्रहण करेंगे। प्रो. एनके जोशी बोस्टन एमआईटी, वैंकटेश्वर यूनिवर्सिटी में प्रो वीसी, अमेरिका की मिशौरी यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के एचओडी के साथ ही तीर्थांकर महावीर यूनिवर्सिटी और बनस्थली यूनिवर्सिटी में डायरेक्टर रहे चुके हैं। हालिया जोशी उत्तरांचल यूनिवर्सिटी देहरादुन में बतौर डीन बाद में बतौर कुलपति अपनी सेवाएं दे रहे थे ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क