Uncategorized
कोरोना लाकडाउन 3 मई तक बढ़ा.अभी रहना होगा घर में.हॉटस्पॉट पर नजर रखी जायेगी,जहां केस कम हैं वहां 20अप्रैल से मिल सकती है छूट,पूरा पढ़ें@हिलवार्ता
अभी देश मे लाकडाउन जारी रहेगा ।इस बात का एलान अभी अभी प्रधानमंत्री ने किया है । अब लाकडाउन 3 मई तक जारी रहेगा पीएम ने कहा कि देश को कोरोना संकट से बचाने की कोशिशें जारी है । अभी इसके पूरी तरह उन्मूलन को लाकडाउन जारी रखना जरूरी है । अन्य देशों की अपेक्षा कहा कि भारत ने इसे सबकी भागीदारी से कम फैलने औऱ रोकने में कामयाबी हासिल की है ।
बताते चलें कि भारत विश्व में कोरोना के मामलों में 23वें नंबर पर है
विश्व मे कोरोना संक्रमण के कुल केस बढ़कर 19 लाख 25 हजार 224 पहुच गई है जबकि कुल 1 लाख 19 हजार702 लोग अपनी जान गवां बैठे हैं । एक अच्छी खबर यह है कि 4 लाख 47 हजार 948 लोग अभी तक संक्रमण मुक्त होकर ठीक हो गए है ।
वर्ल्ड कोरोना मीटर की मानें तो भारत मे अभी तक 10453 केस पोसिटिव हो चुके हैं जबकि 358 लोगो की संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है जबकि 1193 लोग ठीक हो चुके हैं ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क