Uncategorized
देश भर में 21 दिन का लॉकडाउन आज रात 12 बजे से,वेंटिलेटर और सैनिटाइजर के निर्यात पर रोक,पूरा समाचार@हिलवार्ता
देश के नाम संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 21 दिन के लाकडाउन की घोषणा की है और लोगों से कहा है कि इस लड़ाई से लड़ने के लिए अपने घर के बाहर लक्षमण रेखा खींच लीजिए
वायरस का संक्रमण रोकने के लिए इसे जरूरी कदम बताते हुए कहा कि यह तेजी से बढ़ने वाला संक्रमण है इसलिए जनता को सहयोग अपेक्षित है । जरूरी वस्तुओं के लिए सरकार की अडवाइजरी का इंतजार है कि कैसे लोगों को आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध होंगी जैसे ही अडवाइजरी जारी होगी हिलवार्ता के माध्यम से आप तक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी ।
इधर आज अपराह्न रसायन मंत्रालय ने किसी भी प्रकार के कृत्रिम श्वसन उपकरण या ऑक्सीजन थैरेपी उपकरण अथवा किसी अन्य तरह के श्वास उपकरण सहित सभी वेंटिलेटरों के निर्यात पर प्रतिबंध; सैनिटाइजर के निर्यात पर भी रोक लगा दी है ।
किसी भी तरह के कृत्रिम श्वसन तंत्र या ऑक्सीजन थैरेपी उपकरण अथवा किसी अन्य प्रकार के श्वसन उपकरण भी शामिल हैं। निर्यात के लिहाज से वेंटिलेटर को 19 मार्च, 2020 को ही निषिद्ध श्रेणी में रख दिया गया था । लेकिन, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के विदेश व्यापार महानिदेशालय की ओर से जारी अधिसूचना (संख्या 53/ 2015-2020) ने आज निर्यात नीति में और संशोधन करते हुए निषिद्ध श्रेणी के उत्पादों के दायरे को और विस्तार दे दिया, जिससे इस श्रेणी में आने वाली वस्तुओं का किसी भी अन्य वर्गीकरण के तहत निर्यात किए जाने की गुंजाइश को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है। इसके साथ ही सरकार ने सभी तरह के सैनिटाइज़र के निर्यात पर भी रोक लगा दी है।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क
- हिलवार्ता न्यूज पढ़ने के लिए http://hillvarta.com पर विजिट कीजये, व्हाट्सएप पर खबरों के लिए 9760038440 को सेव करें और तथ्यपूर्ण प्रामाणिक खबरें प्राप्त करें धन्यवाद।