उत्तराखण्ड
Big Breaking : भारतीय स्टार शटलर लक्ष्य सेन All England Badminton tournament के उप विजेता बने । विश्व नंबर एक खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसेन से हुआ कड़ा मुकाबला,खबर @हिलवार्ता
आज हुए आल इंग्लैंड चम्पियनशिप के फाइनल में लक्ष्य से न ने शानदार प्रदर्शन कर उप विजेता का खिताब जीत लिया है । इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में पहुचने वाले लक्ष्य पांचवे खिलाड़ी हैं ।
आज खेले गए फाइनल मुक़ाबले में विश्व नम्बर एक खिलाड़ी डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन से कड़े मुक़ाबले में लक्ष्य फाइनल हार गए । लेकिन लक्ष्य ने अपना शानदार सफर जारी रखते हुए आल इंग्लैंड चेम्पियनशिप के फाइनल में पहुँचकर अपने राज्य उत्तराखंड सहित देश का नाम रोशन किया है ।
भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने फाइनल में अपने प्रतिद्वंद्वी से एक कड़ा मुकाबला किया लक्ष्य अपना पहला सेट 21-10 से हार गए । लक्ष्य पहले गेम में एक्सेलसेन से शुरुवाती 5 अंक पिछड़ गए । जिसके बाद उन्होंने लगातार पीछा किया लेकिन अलक्सेन को पकड़ नहीं सके ।
दूसरे गेम में भी विक्टर ने शुरुवाती बढ़त बना ली थी दूसरे सेट में लक्ष्य ने शानदार वापसी की लेकिन विक्टर ने बेहतर खेलते हुए दूसरा सेट 21- 15 से जीत आल इंग्लैंड चेम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया । लक्ष्य इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के उपविजेता बन उत्तराखंड से पहले और देश के पांचवे खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया ।
लक्ष्य एक बेहतर खिलाड़ी से हारकर उपविजेता बने हैं ज्ञात रहे कि वर्ल्ड नम्बर वन एक्सेलसेन आल इंग्लैंड टूर्नामेंट में चौथी बार फाइनल खेल रहे हैं । विक्टर इससे पहले ओलंपिक और वर्ल्ड टाइटल जीत चुके हैं । डेनमार्क के इस खिलाड़ी की विश्व रैंकिंग एक है जबकि लक्ष्य की वर्ल्ड रैंकिंग इग्यारह है और उन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन कर इस खिताब का दूसरा नम्बर हासिल किया ।
शनिवार को हुए सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने अपना शानदार सफर जारी रखा, सेमीफाइनल में लक्ष्य ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया । आल इंग्लैंड टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने वाले पांचवे खिलाड़ी बने लक्ष्य । लक्ष्य ने सेमीफाइनल मुकाबले में मलेशिया के ली जी जिया को 21-13, 12-21, 21-19 से हराया। दोनों के बीच यह मुकाबला 76 मिनेट तक चला ।
हालिया बेहतरीन फार्म में चल रहे 20 वर्षीय लक्ष्य ने बर्मिघम में हुए विश्व चम्पियनशिप मे ब्रॉन्ज जीतकर पहले ही इतिहास में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं । उनकी इस उपलब्धि पर बाएफ और उत्तराखंड बैडमिंटन एसओ से खुशी व्यक्त की है ।
हिलवार्ता स्पोर्ट्स डेस्क