Connect with us

Uncategorized

घाट- पिथौरागढ़ रोड पर राज्य परिवहन बस में गिरा बोल्डर, दस यात्री घायल ,चार जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती , बांकी सुरक्षित।

  • पिथौरागढ़ से लखनऊ जा रही उतराखण्ड परिवहन निगम   की बस पर बोल्डर गिरने से दस यात्री घायल हुए हैं जिसमे चार यात्रियों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है बताया जा रहा है कि उनको उपचार बाद डिस्चार्ज कर      दिया जाएगा बांकी सवार 33 यात्रियों की जान बच गई    यात्री सकुशल है
  • बताया जा रहा है कि आल वेदर रोड निमार्ण का कार्य चल रहा है जिस वजह सड़क के दोनों हिस्से कमजोर हो गए हैं जिसकी वजह हल्की बारिश में सड़क धसाव और भूस्खलन रोज की कहानी हो चुकी है अभी चंपावत में इसी सप्ताह दो महिलाओं जान जा चुकी है गढ़वाल मंडल में नेपाली मजदूरों की मौत के बाद से ही सड़क निमार्ण कर रही एजेंसियों पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी का आरोप लग रहा है ।
  • सरकार को चाहिए कि लोगों की जानमाल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए , निर्माण कंपनी को उत्तरदायी ठहराना चाहिए लेकिन जनप्रतिनिधियों ने कहा है कि सरकार के उदासीन रुख चलते कार्यदायी संस्था गैरजिम्मेदाराना हो गई हैं ।
  • आये दिन घट रही सड़क दुर्घटनाओं पर सचेत होने की आवश्यकता है शुक्र है कि पिथोड़ागढ़ में हुई इस घटना में लोग बच गए कोशिश हो कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो ।
  • Hill varta news desk
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News

Follow Facebook Page

Tags