Uncategorized
पत्रकार /लेखक स्व आनंदबल्लभ उप्रेती जी की पुण्यतिथि पर होंगे कार्यक्रम
पत्रकार लेखक स्व आनंदबल्लभ उप्रेती की पुण्यतिथि के दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुवात उनके निवास जे के पुरम हल्द्वानी में कल से होगा सांस्कतिक कार्यक्रम के लिए हिमालय संगीत शोध संस्थान के बच्चों ने शास्त्रीय गायन की रिहर्सल की है । कार्यक्रम के बारे में श्री उप्रेती के सुपुत्र डॉ पंकज उप्रेती ने बताया कि कार्यक्रम में हर वर्ष की भांति स्व उप्रेती के जीवन/ लेखन /सामाजिक सरोकारों पर परिचर्चा में उनके समकालीन लेखक/ पत्रकार प्रतिभाग करेंगे ।
माता पिता की याद में भब्य कार्यक्रमों की प्रस्तुति होनी है जिसमे कई कला संस्कृति प्रेमी भाग लेंगे । संस्थान के बच्चे शास्त्रीय होली गायन करेंगे । उप्रेती धीरज ने बताया कि अपने पिताजी और माताजी की स्मृति में सामाजिक छेत्र में योगदान देने वाले वयक्तियों को सम्मानित भी किया जाना है । जिनमे शिक्षा सामाजिक और पत्रकारिता के छेत्र में उत्कृष्ट योगदान कर रहे प्रमुख लोगों को सम्मानीत किया जाना है ।
Hill varta desk