Connect with us

Uncategorized

उत्तराखंड में कोरोना के अब 40 संक्रमित, दो देहरादून में एक रामनगर में.देश मे कुल 13,387 संक्रमित,वैश्विक आंकड़ा 21 लाख पार, पूरा पढ़ें @हिलवार्ता

अभी अभी खबर है कि देहरादून में 2 केस कोरोना पोसिटिव मिले हैं जबकि एक कोरोना पॉजिटिव रामनगर में मिला है देहरादून मिले दो मामलों में एक आर्मी हॉस्पिटल की महिला डॉक्टर और एक वर्षीय बच्चा है जबकि रामनगर में आज एक व्यक्ति जिसे क़वारेन्टीन किया गया था में से मिला है रामनगर के चिकित्सा अधिकारी डॉ बीडी जोशी के अनुसार, रामनगर से भेजे गए 20 सेम्पल से 17 की रिपोर्ट आई जिसमे एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है और उसे शुशीला तिवारी मेडिकल कालेज भेजा गया है बताया जा रहा है कि प्रशासन ने और लोगों को क़वारेन्टीन करवाया है । आज अब कुल मिलाकर राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 40 हो गई है ।

भारत मे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर आज 13387 पहुच गई है । बीमारी से मरने वालों की संख्या 437 पहुच गई है 1739 लोग ठीक हो गए हैं । वैश्विक स्तर पर कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है आज कुल संक्रमित की संख्या 21 लाख 97 हजार 161 हो गई । अभी तक कुल 1 लाख 47 हजार 512 लोग इसके शिकार हो चुके हैं । जबकि 5 लाख 57 हजार 617 लोग ठीक भी हो चुके हैं । उत्तराखण्ड में 20 अप्रैल से आंशिक छूट की आशा बनी थी कि आज तीन मामले चिंताजनक हैं । विगत दिवस कोई मामला नही था अचानक आज तीन मामले बढ़ने से राज्य का आंकड़ा 40 पहुच गया ।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क

Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News

Follow Facebook Page

Tags