Uncategorized
उत्तराखंड में जारी लाकडाउन घटा,अब सुबह 7 बजे से 1 बजे तक ढील,सिंगल सवारी दुपहिया चलेंगे, चार पहिया नही.पूरी खबर@हिलवार्ता
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने देर सांय वीडियो कांफ्रेंसिग द्वारा प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा की है । मुख्यमंत्री ने पंजीकृत और अन्य श्रमिकों व अन्य ज़रूरतमंदों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने को कहा है ।
साथ ही कहा है कि फ्लोर मिलें और फार्मा कंपनियां खुली रहेंगी बाहर से आने वाले लोगों को किसी भी हालत में क्वारेन्टीन करने को कहा है मुख्यमंत्री ने कोरोना के मामलों को देखते हुए कहा है कि संतोष किया जाना चाहिए कि मामला कन्ट्रोल में है । अधिकारियों से कहा है कि बेहतर कॉर्डिनेसन से काम जारी रखें ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जरूरत पड़ने पर देहरादून और हल्द्वानी में कोरोना अस्पताल बनाये जा सकते हैं जिनकी क्षमता 500 बेड तक हो सकती है साथ ही कल लाकडाउन का समय प्रातः 7 से 1 बजे तक करने की घोषणा की है ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क
- हिलवार्ता न्यूज पढ़ने के लिए http://hillvarta.com पर विजिट कीजये, व्हाट्सएप पर खबरों के लिए 9760038440 को सेव करें और तथ्यपूर्ण प्रामाणिक खबरें प्राप्त करें धन्यवाद।