Uncategorized
News@5am.भारत मे कोरोना संक्रमित की संख्या पहुची 1834.वैश्विक आंकड़ा 8 लाख पार.पूरी खबर@हिलवार्ता
भारत मे कोरोना संक्रमित मरीजों की संंख्या बढक़र हुई 1834 । ताजा जानकारी के अनुसार 41 लोग इसका शिकार हो चुके हैं । दुनिया में इस समय कुल संक्रमित की संख्या आठ लाख पार कर गई है । कुल 858 892 लोग संक्रमण से जूझ रहे हैं 42158 लोग इस वायरस से अपनी जान गवां चुके हैं ।
कल रात्रि 1 अप्रैल 12 बजेे तक चीन में संक्रमित लोगों संख्या 81,518 है जबकि कोविड 19 की वजह से 3305 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि अमेरिका में कोरोना प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर 188,578 हो गई है.
दक्षिण कोरिया में भी कुछ दिनों पहले तेजी से कोरोना वायरस के मामले बढ़े थे, लेकिन अब यहां रफ्तार बहुत धीमी हो गई है. यहां अब तक संक्रमित मामलों की संख्या 9,887 है. वहां 165 लोगों की मौत हो चुकी है।भारत मे अभी तक कुल 47951 टेस्ट किये गए हैं जिसके लिए 51पैथोलॉजी लैब्स को टेस्ट की अनुमति दी गई है । इधर आज कोरोना के एक दिन में 300 से ज्यादा मामले आये हैं । अभी माना जा रहा है कि भारत मे सामुदायिक स्तर पर वायरस नहीं फैला है ।
देश भर में आवश्यक वस्तुएं की ख़रीददरी करने को मिली ढील में लोग नियमों का पालन नही कर रहे हैं जिसकी वजह संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ी है । महानगरों से अपने घरों की ओर निकले लोगों को विश्राम ग्रहों में रोक कर आवश्यक खाने पीने की व्यवस्था की जा रही है साथ ही उनकी मेडिकल जांच भी की जा रही है ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क
- हिलवार्ता न्यूज पढ़ने के लिए http://hillvarta.com पर विजिट कीजये, व्हाट्सएप पर खबरों के लिए 9760038440 को सेव करें और तथ्यपूर्ण प्रामाणिक खबरें प्राप्त करें धन्यवाद।