Uncategorized
कोरोना@11 बजे.पांव पसारने लगा है कोरोना.उत्तराखंड में आंकड़ा 27 पहुँचा देश भर में 4289 संक्रमित 118 की मौत.वैश्विक हाल भी जानिए @हिलवार्ता
कोरोना वर्ल्ड मीटर के अनुसार भारत में 4289 कोरोना अपनी जकड़ में ले चुका है , अभी तक के आंकड़ों के अनुसार 118 लोग भारत वर्ष में बीमारी के शिकार हुए हैं। सरकार द्वारा जारी आंकड़े में 109 लोगों की बात की जा रही है । जबकि संक्रमितों की संख्या 4100 के करीब ।वैश्विक स्तर पर कोराना की बात करें तो कुल 69,459 लॉक लोग दुनिया में इस बीमारी के शिकार हो चुके हैं। दुनिया में कोरोना के 12 लाख से ऊपर संक्रमित हो चुके हैै ।
वैश्विक स्तर पर कुल 12,74022 लोग कोरोना से संक्रमित हो गए जबकि कुल मृतकों की संख्या 69 464 हो गई जबकि ठीक होनेे वालो की संख्या 2,64 807 है। कुल मिलाकर संक्रमित 9,39751 हैंं ।जिसमें से अभी गंभीर मरीजों की संख्या 45,5 92 हैै
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित की संख्या 27 पहुच गई है । लोगों द्वारा सरकारी आदेशों का ठीक से पालन नहीं किये जाने की खबरे आ रही है । इधर हल्द्वानी में खाते से पैसा निकालने के लिए बैंकों के बाहर भीड़ लग रही है जिससे संक्रमण की आशंका बनी हुई है । प्रशासन की लाख कोशिशों के वावजूद लोग लाकडाउन की छूट में बाहर निकल रहे हैं । जिससे दिक्कतें आ सकती है ।
हिलवार्ता की आपसे अपील है कि जब तक किसी तरह का आवश्यक कार्य न हो बाहर निकलने से बचें और महामारी से निजात पाने में सहयोग प्रदान करें ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क