Connect with us

उत्तराखण्ड

हलद्वानी : मोदी सभा स्थल पहुँचे, एमबी मैदान में भारी भीड़, सभा स्थल पहुचे समर्थकों में अधिकतर पंहुचे बिना मास्क, लाइव अपडेट @हिलवार्ता

हलद्वानी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हलद्वानी रैली में भारी भीड़ पहुँची है । लोगों को रैली स्थल तक पहुचने में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा है । कई जगह पुलिस ने गहन चेकिंग की है । लोगों की तलाशी ली गई है लेकिन मास्क को लेकर किसी तरह की सख्ती नही देखी गई ।

 

Omicron के खतरे के बीच हलद्वानी में पीएम मोदी की रैली में भारी भीड़ जुटी है । चप्पे चप्पे पर पुलिस है । रैली स्थल एम बी कालेज मैदान में पहुचने तक कई स्तर की सुरक्षा चेकिंग के बाद लोग यहां पहुँचे हैं ।

रैली में पहुच रहे लोगों में अधिकतर बिना मास्क और जिन्होंने मास्क पहना भी था वह नाक से नीचे लगाया हुआ था । भले ही पीएम के मन की बात में ओमिक्रोन को लेकर चिंता जताई जा रही हो लेकिन उनकी रैली में पहुची भीड़ उनकी चिंता की धज्जियां उड़ा रही है । कोविड अप्रोप्रिएट विहेवियर का यहां खुला उल्लंघन हुआ दो गज छोड़िए दो इंच दूरी का पालन करना यहां मुश्किल था।

एक बजे नही एक बजकर 43 मिनेट पर पहुचे पीएम । पीएम के पहुचते ही समर्थकों ने लगाए नारे । मंच पर पहुचते ही सीएम धामी ने पीएम का स्वागत किया । मंच से मोदी को अंतरराष्ट्रीय नेता होने और उत्तराखंड के लिए उनके द्वारा किए कार्यों का वर्णन किया जा रहा है ।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क अपडेट 

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

Tags