Connect with us

Uncategorized

मिग 21 का पायलट मिसिंग ,पाकिस्तान का दावा दो पायलट उसकी सेना की हिरासत में

पुलवामा अटैक के तेरह दिन बाद भारतीय वायु सेना की पाकिस्तानी इलाके में आतंकी टेनिंग केम्पों के अटैक के अड़तालीस घंटे के अंदर भारतीय मिग 21 को मार गिराने और उसके पायलटों के हिरासत का दावा किया जा रहा है ।
भारतीय विदेश मंत्रालय के ऑफिसियल ने भी माना है कि उसका एक पायलट मिसिंग है , बीबीसी हिंदी समाचार के अनुसार पाकिस्तान सेना ने जिस विडिओ और फ़ोटो को वायरल कर दावा किया है कि दो पायलट उसकी हिरसत में हैं की पुष्टि नही हुई है.
इधर सोशल साइट्स पर दिखया जा रहा है  एक अफसर को पाकिस्तानी सेना ,घायल अवस्था मे किसी स्थान पर ले जाये जाने की फ़ोटो वॉयरल हो रही है जिसमे एक अफसर को पकड़ किसी अज्ञात स्थान की ओर ले जाया जा रहा है ।
अगर इस बात की पुष्टि होती है कि पायलट पाकिस्तानी सेना की हिरासत में है  भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा सकता है, इधर सोशल माध्यमों में पायलट के सुरक्षित होने की कामना की जा रही है ।
पुलवामा हमले के बाद सोशल माध्यमों से दवाव से जैसे ही सरकार मुक्त हुई दुबारा इस मामले को ट्रोल किया जाने लगा है ,  इस बात को देखा जा रहा है कि सरकार जल्द हस्तछेप कर अफसर की सुरक्षा के लिए क्या रणनीति बनाती है ।

Hill varta news desk

Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News

Follow Facebook Page

Tags