Uncategorized
हल्द्वानी:नन्हे बांसुरी वादक प्रखर जोशी को जालंधर में मिला अवार्ड पूरा समाचार@हिलवार्ता
हल्द्वानी के नन्हे बासुरी वादक प्रखर को प्रतिष्ठित श्री बाबा हरिवल्लभ संगीत समारोह में टोकन ऑफ एप्रिसिएशन दिया गया ,यह अवार्ड उनकी बांसुरी में शानदार प्रस्तुति के लिए दिया गया है ।
पंजाब सहित उत्तर भारत मे इस समारोह को बड़ी प्रतिष्ठा से देखा जाता है पिछले वर्ष आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले कलाकार को अगले वर्ष गेस्ट परफॉर्मेंस के लिए आमंत्रित किया जाता है और बतौर गेस्ट उनकी परफॉर्मेंस होती है प्रति वर्ष आयोजित होने वाले इस शास्त्रीय संगीत समारोह का यह 144 वां साल है ।
आयोजन बाबा श्री हरिवल्लभ समिति करती हैं जिसमे देश के उदीयमान कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देते हैं प्रखर ने कुमायूँ से अकेले इस आयोजन में प्रतिभाग किया और नवोदित बांसुरी वादकों में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी कला का लोहा मनवाया । प्रखर ने राग यमन में बांसुरी वादन किया और उन्हें सराहा गया ।
प्रखर को समिति की अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा बेरी और श्री अजिमल द्वारा टोकन ऑफ एप्रिसिएशन अवार्ड देकर भी सम्मानित किया गया ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क
@hillvarta. com