Uncategorized
मुख्यमंत्री उत्तराखंड से राज्य में वापस आने के लिए तैयार लोगों को, जल्द लाने की अपील,ज्ञापन के साथ लिस्ट भी भेजी.खबर@हिलवार्ता
केन्द्र सरकार द्वारा कल निर्गत आदेश के बाद अलग अलग राज्यों में कार्यरत उत्तराखंड के प्रवासी मजदूरों के घर वापसी का रास्ता खुल गया है इस बीच जहां सरकार ने इसके लिए रोड मैप की तैयारी शुरू कर दी है वहीं विभिन्न सामाजिक राजनीतिक संगठनों ने सरकार से अविलम्ब अप्रवासियों को लाने की अपील की है भाकपा माले के गढ़वाल सचिव इंद्रेश मैखुरी ने भी मुख्यमंत्री उत्तराखंड को पत्र लिखकर जल्द कारवाही की मांग की है । इधर उत्तराखंड क्रांति दल ने भी विगत दिवस मुख्यमंत्री से इसी वावत मुलाकात की है । उपपा की तरफ से भी मुख्यमंत्री से जल्द से जल्द लोगों को घर लाने की व्यवस्था की जाने की मांग की है ।
इस संदर्भ में सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों ने मांग की है कि केंद्र के आदेश के तहत जल्द नोडल अफसर नियुक्त हों और उनका संपर्क नम्बर सार्वजनिक किया जाय जिससे कि किसी तरह अप्रवासियों और प्रदेश आने वाले लोगों से समन्वय स्थापित किया जा सके।
इधर आज मुख्यमंत्री को ज्ञापन के साथ इंद्रेश मैखुरी ने राज्य के बाहर फसे लोगों की एक लिस्ट भी भेजी है जो लंबे समय से वापसी की उम्मीद में हैं और केंद्र के निर्देश के बाद वापस आना चाहते हैं ।उन्होंने मांग की है की जल्द इस प्रक्रिया को शुरू किया जाए ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क