Connect with us

Uncategorized

उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में पत्रकार,स्व. राजेन टोडरिया को याद किया गया .पूरी खबर@हिलवार्ता

देहरादून में आज स्व.पत्रकार राजेन टोडरिया को उनकी सातवीं पुण्यतिथि पर याद किया गया विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग कर स्व.टोडरिया को श्रद्धांजलि अर्पित की ।

कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों के प्रबुद्ध लोगों ने भागीदारी करते हुए राजेन टोडरिया को एक साहित्यकार, रचनाकार, कवि, समाजसेवी, संस्कृतकर्मी, के रूप में याद करते हुए कहा कि टोडरिया आधुनिक पत्रकारिता के स्तम्भ थे जिनका उत्तराखंड के लिए एक विजन था उन्होंने पत्रकारिता और सामाजिक क्षेत्र में कई प्रयोग किए उनका असमय चले जाना उत्तराखंड की अपूर्णीय क्षति है

सातवीं पुण्यतिथि के अवसर पर स्व.टोडरिया का जनमंच के समय का विजन डॉक्यूमेंट लोगो को वितरित किया गया इस अवसर पर स्वर्गीय राजेन के सम्मान में जयप्रकाश पवार द्वारा निर्मित चलचित्र का भी लोकार्पण किया गया

कार्यक्रम में आह्वान, प्राउड पहाड़ी, गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान, गैरसैंण राजधानी संघर्ष समिति, उक्रांद, जनसंवाद, वन-यूके, उत्तराखंड जन एकता पार्टी, नवनिर्माण सेना, समाचार इंडिया, गढ़ सेना, चारधाम हकूक धारी, उत्तराखंड प्रगतिशील, डिस्कवर हिमालय, अपना परिवार, उत्तराखंड गैजेटियर, जन अधिकार मंच, आई लव माय उत्तराखंड, संस्कृति,जनमंच, उत्तराखंड बेरोजगार संघ, रीजनल रिपोर्टर, उत्तराखंड महिला मंच, न्यू दून स्पाइसेस,उत्तराखंड बेरोजगार संघ,पर्वतजन, हिल्स डेवलपमेंट मिशन के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया, लसुन टोडरिया एवं प्रदीप सती द्वारा सभा का संचालन किया गया

सभा में पूर्व आईएएस सुरेंद्र सिंह पांगति, शशि भूषण भट्ट रघुवीर बिष्ट, शीशपाल गुसाईं, श्रीमती कमला पंत, बच्ची राम कंसवाल, रविकांत उनियाल, श्रीमती गीता गैरोला, मनोज ध्यानी, पीसी थपलियाल, योगेश भट्ट, सुनील ध्यानी, पुरुषोत्तम भट्ट, अमरेंद्र बिष्ट, प्रकाश गौड़, सुशील कैंथुरा, रोहित ध्यानी, आशीष गौड़, लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल, अनिल रावत, सुभाष रतूड़ी, सचिन थपलियाल, अंकित बिष्ट, शंकित राणा, सुमन नेगी, पूजा चमोली, सुप्रिया रतूड़ी आदि ने अपने विचार रखे । कार्यक्रम उत्तरांचल प्रेस क्लब में सम्पन्न हुआ ।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क

@hillvarta. com

Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News

Follow Facebook Page

Tags