खेल
Big Breaking : भारतीय बैडमिंटन सितारे लक्ष्य सेन ने प्रतिष्ठित All England Badminton championship सेमीफाइनल जीता, खिताब जीतने की तरफ बड़े कदम. खबर@हिलवार्ता
भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने अपना शानदार सफर जारी रखा है । आज सेमीफाइनल में लक्ष्य ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल का रास्ता तय कर लिया । लक्ष्य ने सेमीफाइनल मुकाबले में मलेशिया के ली जी जिया को 21-13, 12-21, 21-19 से हरा दिया । दोनों के बीच यह मुकाबला 76 मिनेट तक रहा ।
हालिया बेहतरीन फार्म में चल रहे 20 वर्षीय भारतीय शटलर ने अपना शानदार सफर जारी रखते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई । क्वाटर फाइनल में उनका मुकाबला चीनी खिलाड़ी लू गुवांग जू से होना था लेकिन जू ने अपना नाम वापस ले लिया जिस वजह लक्ष्य को वाकओवर मिला । आज हुए कड़े मुक़ाबले में लक्ष्य ने साबित किया कि वह भारतीय बैडमिंटन में इतिहास रचने जा रहे हैं ।
लक्ष्य ने बर्मिघम में हुए विश्व चम्पियनशिप मे ब्रॉन्ज जीतकर पहले ही इतिहास रच डाला है अब एक बार फिर उत्तराखंड के अलमोड़ा की यह सनसनी इस बड़े खिताब की तरफ अपने कदम बढ़ा चुकी है ।
हिलवार्ता स्पोर्ट्स डेस्क
