Connect with us

Uncategorized

मार्ग दुर्गम है कठिन है और साधन अल्प है,कर्मवीरों के हृदय में किंतु दृढ़ संकल्प हैं।राजकीय महाविद्यालय पटलोट का कुलगीत और लोकार्पण.पढ़िए@ हिलवार्ता

कोविड 19 के चलते स्कूल कालेज बंद हैं इस बीच लोगों ने अपनी प्रतिभाएं अलग अलग मंचों पर प्रदर्शित की है वेविनार , फेसबुक लाइव , के जरिये लोगों की अलग अलग क्रिएटिविटी सामने आई है । नैनीताल जिले के दुर्गम क्षेत्र के महाविद्यालय पटलोट के प्राचार्य डॉ एमसी पांडे ने इस बीच अपने महाविद्यालय के लिए कुलगीत लिख डाला । कुलगीत में स्थानीय उपलब्ध संसाधनों का जहां जिक्र है वहीं महाविद्यालय की दुर्गम स्थिति और माली हालत का भी बखूबी वर्णन किया है गीत का अहम हिस्सा इस तरह है……..

मार्ग दुर्गम है कठिन है और साधन अल्प है कर्मवीरों के हृदय में किंतु दृढ़ संकल्प हैं ।

आज haldwani निदेशालय में डॉ एम सी पांडे द्वारा रचित कुलगीत का लोकार्पण किया गया जिसमें कार्यक्रम अध्यक्ष के बतौर उच्च शिक्षा निदेशक डॉ कुमकुम रौतेला पूर्व निदेशक डॉ बीएस बिष्ट बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे । नैनीताल जिले के पटलोट क्षेत्र में इस महाविद्यालय के लिए प्राचार्य ने यह गीत लिखा है डॉ एम सी पांडेय ने बताया कि महाविद्यालय के किसी भी कार्यक्रम की शुरुवात अब इस गीत से होगी ।
कार्यक्रम उच्च शिक्षा निदेशालय में सम्पन्न हुआ जहां एसोसिएट प्रोफेसर डॉ० विमला सिंह उपनिदेशक डॉ० एन० एस० बनकोटी एवं डॉ० राजीव रतन, सहायक निदेशक डॉ० एच० एस० नयाल , डॉ० प्रेम प्रकाश, डॉ० लल्लन प्रसाद, डॉ० सिजवाली सहित निदेशालय के कर्मचारी मौजूद रहे।

Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News

Follow Facebook Page

Tags