Connect with us

Uncategorized

सिर्फ विज्ञापन के भरोसे जरूरत की वस्तु खरीदना खतरनाक हो सकता है

अक्सर टीवी अखबारों में विज्ञापनों पर भरोसा कर लेते हैं विज्ञापनो पर आंख बन्द कर भरोसा और खरीददारी करना उतना भरोसे के लायक नहीं है जितना हम समझते हैं दरसअल इन सामानों को हमारे फिल्मकार और बड़े नाम वाले खिलाड़ी कर रहे होते है आये दिन इन बातों  के प्रमाण  मिलते कि कई उत्पाद /की गुणवत्ता घटिया है ।
रोजमर्रा दौड़भाग भरी जिंदगी में इन खरीदे आइटम में अगर कोई खराबी है आप खरीदे गए स्टोर जाएं तो आपको  संबंधित कंपनी के सर्विस सेंटर भेज दिया जाता है उसे भी कोई कंपनी का फ्रेंचाइजी चला रहा होता है आपके उदपाद से ज्यादा खर्च आपको उसकी कंपलेन और मरमत के लिए दौड़ भाग में लग जाता है । कंपनियां बड़ी चालाकी से इस खेल को संचालित करती हैं कि ग्राहक थक कर भूल जाए कि उसने कोई उदपाद खरीदा है । जो ग्राहक कंपनी से बदला मसलन अपने हक़ के लिए लगातार संघर्ष करते है उन्हें जरूर सफलता मिलती है ।
इसी जल्दबाजी में हम जीवन रक्षक दवाओं को भी नजदीकी मेडकल स्टोर्स से खरीद लेते हैं अभी हाल में एक सर्वे में इस बात की पुष्टि हुई है कि बाजार में बिक रही तीस प्रतिशत दवा की गुणवत्ता ठीक नहीं है या उनकी कार्यक्षमता बेअसर है  इसके अलावा कई दवाएं जिनमे हानिकारक तत्वों की अधिकता होने के बावजूद उनका धडल्ले से उपयोग हो रहा है हरीपन्नी में बिकने वाली दवा कुछ समय पहले तक जनरल स्टोर्स तक मे मिल रही थी इसी तरह कुछ मलम ट्यूब जिनमे स्टेरॉइड की मात्रा अधिक होती है के प्रयोग से प्रतिरोधक क्षमता में कमी आ रही है साथ ही अन्य सामान्य दवा बेअसर हो रही है दवा के मामले में बिल लेना बहुत जरूरी है जिससे कि आप निश्चित हो जाएं कि आपको कमसेकम नकली या घटिया उदपाद तो नहीं बचा गया है ।
 
ग्राहक के लिए जरूरी है कि जो भी खरीददारी वह करे उसका पक्का बिल जरूर ले आप बिल लें या नहीं आपसे टेक्स ले लिया जाता है इसलिए जब भी कोई सामान खरीदें उसका बिल जरूर लें अगर नहीं ले रहे हैं तो ली गई सामग्री की गुणवत्ता और उसके खराब होने पर किसी भी तरह का क्लेम आप नहीं कर सकते है ।

Hillvarta desk

 
 
 
 

Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News

Follow Facebook Page

Tags