Connect with us

उत्तराखण्ड

Haldwani : कालाढूंगी रोड पर जलभराव से नाराज लोगों ने पार्षद के नेतृत्व में अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया. पार्षद का एलान जब तक निदान नही बैठे रहेंगे.खबर@हिलवार्ता

हलद्वानी :  कालाढूंगी रोड में जलभराव से परेशान लोगों ने कैनाल कॉलोनी के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है ।

पांडे निवास बद्रीपूरा कैनाल कॉलोनी के दर्जनों लोग पार्षद रवि जोशी की अगुवाई में बैठे हैं ।
रवि जोशी ने जिला जिला प्रशासन से अविलंब समस्या के निदान की मांग की है और कहा है कि जब तक इस समस्या का हल नहीं निकाला जाता है धरना जारी रहेगा ।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking : उत्तराखंड में पंचायत चुनाव आगामी निर्णय तक स्थगित. अगले आदेश का करें इंतजार,खबर @हिलवार्ता

Dharne me baithe log

ज्ञात रहे कि कालाढूंगी रोड पर वर्षों से जलभराव की समस्या बनी हुई है लोगों का कहना है कि सड़क पर घण्टे भर की बारिश में ही चलना दूभर हो जाता है । जलभराव की वजह व्यापारियों को दिक्कतें होती ही हैं चलने वालों के लिए भी भारी दिक्कत होती है । हलद्वानी में प्रदेश भर के नेता निवास करते हैं इसके बावजूद जलभराव की समस्या का कोई निराकरण न होना इस बात को दर्शाता है कि जनसमस्याओं से नेताओं का किस कदर वास्ता है ।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking : उत्तराखंड में पंचायत चुनाव आगामी निर्णय तक स्थगित. अगले आदेश का करें इंतजार,खबर @हिलवार्ता

Kaldhungi road me jalbharav ki file photo

ज्ञात रहे कि हाल ही हलद्वानी में जलभराव की स्थिति सोशल मीडिया में सुर्खियों में रही है यहां नैनीताल रोड टेडी पुलिया रस्किया नाला स्टेटबैंक वाली नहर,पीलीकोठी सहित कालाढूंगी रोड पर जलभराव मुख्य समस्या है । ऐसा नहीं कि यह समस्या आज की है वर्षों से इसका समाधान नही खोजा जा सका है । अब लोगों का धैर्य जबाब देने लगा है ।इसी क्रम में आज कालाढूंगी रोड पर जलभराव को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है ।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking : उत्तराखंड में पंचायत चुनाव आगामी निर्णय तक स्थगित. अगले आदेश का करें इंतजार,खबर @हिलवार्ता

हिलवार्ता न्यूज डेस्क की रिपोर्ट 

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

Tags