Uncategorized
डेमॉक्रेटे जो बाइडेन होंगे अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति.पूरी खबर @हिलवार्ता
अभी अभी द एसोसिएटेड प्रेस द्वारा जारी चुनाव अपडेट में बताया गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रम्प पर जीत हासिल कर ली है । अंतिम वोटों की गिनती में जो बाइडेन 284 पर जबकि ट्रम्प 214 पर रहे हैं ।
अमेरिकी सीनेट में कुल बहुमत 270 का जादुई आंकड़ा पार करते हुए जो बाइडेन ने आखिरकार जीत हासिल कर डाली है । बाइडेन डेमोक्रेट पार्टी के उम्मीदवार थे जबकि डोनाल्ड ट्रम्प रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से दूसरी बार अपनी किस्मत आजमा रहे थे ।
बाइडेन के पक्ष में लगभग 50.6% मत पड़े जबकि ट्रम्प को 47.7% मतों पर ही रुकना पड़ा है ।
हालांकि डोनाल्ड ट्रम्प चुनाव में धांधली के आरोप लगाते हुए कोर्ट की शरण मे हैं लेकिन जिस तरह बिगत तीन दिन से अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में राज्यों की कोर्ट ने ट्रम्प की दलीलों को नकार दिया है उससे साफ है कि उनके आरोप कोर्ट को ज्यादा कुछ करने के लिए नाकाफी प्रतीत होते हैं ।
इस परिणाम के बाद जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होगें । उनके राष्ट्रपति चुने जाने के बाद भारत से अमेरिकी रिश्तों में किस तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं जल्द ही स्पष्ट हो जाएगा ।
हिलवार्ता न्यूज अपडेट