Uncategorized
आज की शाम उत्तराखंड के दो उदीयमानों के नाम: हल्द्वानी ध्रुपद खयाल पर्व में भाष्कर कापड़ी का मंत्रमुग्ध करने वाला सितार वादन,पंकज आर्य के उम्दा गायन सुनने लोग डटे रहे देर तक पूरा समाचार@हिलवार्ता
हल्द्वानी जीजीआईसी हल्द्वानी में हो रहे खयाल पर्व में आज नैनीताल के उदीयमान सितार वादक भाष्कर कापड़ी और शास्त्रीय गायक पंकज आर्य ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का बरबस मन मोह लिया, शास्त्रीय संगीत की आज की शाम उत्तराखंड के इन दो युवाओं के नाम रही । 6 बजे शाम से शुरू हो रही इस महफ़िल में शुरू में कम भीड़ रही लेकिन देखते देखते दोनो कलाकारो को सुनने लोग आते रहे और उसके बाद कोई वापस नही गया कार्यक्रम पूरा होने तक।
आज सायंकालीन सभा का उद्घाटन पंडित चंद्र शेखर तिवारी, ओ पी पांडेय डॉ मोहन महतोलिया गोपाल जोशी ने किया कार्यक्रम में आज के आकर्षण उत्तराखंड के उभरते सितार वादक श्री भाष्कर कापड़ी का सितार वादन रहा, भाष्कर को तबले पर नैनीताल से आये तबलावादक अमन महाजन ने संगत प्रदान की । भाष्कर ने राग पुरिया एकताल तीन ताल विलंबित में अपनी शानदार प्रस्तुति से श्रोताओं का मन मोह लिया ।भाष्कर ने श्रोताओं की मांग और राग जिंझोटी में भी सितार वादन कर अपना लोहा मनवाया।
आज सायं के अगले कलाकार शास्त्रीय गायक पंकज आर्य रहे पंकज ने राग शुद्ध कल्याण ,एकताल विलम्बित बोल में सुंदर गायन प्रस्तुत किया , पंकज ने इन रागों तुम बिन कोन,मंदर बाजो रे। द्रुत खयाल गाकर खूब तालियां बटोरी, इसके पश्चात एक कृष्ण भजन बाजे मुरलिया बाजे, अंत मे मन हो राम रंगी रंगले अपना पसंदीदा भजन गाकर सायंकालीन सभा का समापन किया तबले पर पंकज को प्रसिद्ध तबलावादक श्री आनंद बिष्ट ने संगत दी । श्री हरीश जोशी ने हारमोनियम और प्रांजल, अखिलेश तानपुरे पर संगत में साथ रहे ।कार्यक्रम में जगमोहन परगाई पंडित चंद्रशेखर जोशी गोपाल जोशी पत्रकार जगमोहन रौतेला खुशी टंडन, प्रखर जोशी गीता पांडे, डॉ मोहन महतोलिया, विपिन चन्द्र जोशी, मीनाक्षी पांडेय, दीपमाला पांडेय, अश्वनी पांडेय, शास्त्रीय गायिकाश्रीमती शर्मिष्ठा चक्रवर्ती बिष्ट,रीता पांडेय,संजय कापड़ी,मानसी पांडेय,प्रमोद पांडेय राजेन्द्र कोठारी सहित कई संगीत प्रेमी उपस्थित रहे ।
कल सुबह बच्चों की वादन प्रतियोगिताएं होनी है तत्पश्चात सायं नामी कलाकारों की प्रस्तुतियां होनी है जिसमे प्रख्यात शास्त्रीय गायक प्रज्ञान बरुवा, और पवन वरदलोई अपनी अपनी प्रस्तुति देंगे । अपनी तरह का अकेला यह आयोजन लोगो द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क