खेल
बड़ी खबर :(WBF tournament spain) लक्ष्य सेन जीते, दो अन्य ने भी अंतिम 16 में जगह बनाई,खबर विस्तार से @हिलवार्ता
मेड्रिड में चल रही विश्व बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने अपना मुकाबला जीत लिया है । लक्ष्य ने अपने चिरपरिचित अंदाज में प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी पर लगातार दबाव बनाए रखा । अंततः रोमांचक मुकाबले में उन्होंने जापान के निशिमोटो को 22-20,15-21,21-18 से हराकर अंतिम 16 में जगह बना ली है ।
अपनी लय में खेलते हुए लक्ष्य ने पहला सेट 22-20 से जीता जबकि दूसरे सेट मे कड़ी टक्कर दी लेकिन यह सेट निशिमोटो के नाम रहा निशिमोतो ने यह सेट 15-21 से अपने नाम किया तीसरे निर्णायक सेट में लक्ष्य ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर जापानी प्रतिद्वंदी को बढ़त नही लेने दी और अंततः 21-18 से जीत दर्ज हासिल कर मैच जीत लिया । लक्ष्य ने अंतिम 16 में जगह बना ली है ।
लक्ष्य से इस टूर्नामेंट में पदक की पूरी उम्मीद है । प्रकाश पादुकोण अकेडमी में बतौर कोच सेवारत लक्ष्य के पिता डीके सेन ने हिलवार्ता को बताया कि भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है और अच्छे परिणाम के लिए आवश्यक शुरुवाती मुकाबले अहम हैं ।
आज तीन भारतीय अपने मुकाबले जीत अगले दौर के लिए जगह बनाने में कामयाब रहे जिसमे पीवी सिंधू ,कदाम्बी और लक्ष्य सेन ने अपने मुकाबले जीत लिए हैं ।
हिलवार्ता स्पोर्ट्स डेस्क की रिपोर्ट