खेल
BIG NEWS : भारत की तसनीम मीर अंडर 19जूनियर विश्व रैंकिंग(Badminton)में टॉप पर, एक नम्बर रैंकिंग पाने वाली पहली भारतीय है मीर, खबर विस्तार से @हिलवार्ता
भारतीय बैडमिंटन में नए सितारों की लाइन देश का नाम रोशन करने की तरफ लगातार अग्रसर है । किदाम्बी श्रीकांत, लक्ष्य,चिराग सेन,और अब तसनीम । जी हां इन भारतीय शटलर की हालिया परफॉर्मेंस को देखते हुए यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि भारत बैडमिंटन में मलेशिया कोरिया जापान जर्मनी चीन के समक्ष तगड़ी चुनोती पेश करने जा रहा है ।
हालिया इंडिया ओपन में युवा शटलर लक्ष्य की जीत की शानदार खबर से साथ ही एक और खबर आई जिससे बैडमिंटन के सुनहरे भविष्य की खुशबू आती है ।
खबर थी गुजरात के मेहसाणा की रहने वाली तसनीम मीर के बारे में । तसनीम गुजरात की रहने वाली हैं और अपने पिता से बचपन मे बैडमिंटन सीख स्थानीय स्तर पर खेलने लगी । जल्द ही उनकी प्रतिभा को समझते हुए पिता ने उन्हें भारतीय पूर्व शटलर गोपीचंद की अकेडमी भेज दिया । 16 वर्षीय बैडमिंटन के लिए जुनूनी बेटी ने पिता के सपनों को आगे बढ़ाते हुए विगत सालों में कुल 22 राष्ट्रीय अंर्तराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं अपने नाम की ।
तीन दिन पहले अंडर 19 विश्व रैंकिंग जारी हुई जिसमें तसनीम को नम्बर एक का खिताब मिला है । यह उपलब्धि पाने वाली वह पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई है । दो बार की ओलंपियन पीवी संधू विश्व रैंकिंग में 2 नम्बर रह चुकी हैं 2011 से विश्व रैंकिंग की शुरुवात हुई और 2022 में बैडमिंटन की उभरती हुई इस भारतीय खिलाड़ी ने यह उपलब्धि हासिल की है ।
हाल जारी हुई रैंकिंग में दूसरे नम्बर पर रूस की मारिया गोलूबेवा जबकि तीसरे नम्बर पर स्पेन की लूसिया रोड्रिक्स हैं ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क