Uncategorized
उत्तराखंड: वापस आने के लिए कैसे अप्लाई करें, नोडल अधिकारी कौन हैं पढ़ें पूरा.@हिलवार्ता
आपको ऊपर दिए इस लिंक पर क्लिक करना है । जिसके बाद यह नीचे दिए गए चित्र की तरह पेज खोल देगा । इसमें प्रवासी पंजीकरण (covid19) पर क्लिक करना है । नीचे दिए गए डिटेल दिखने लगेंगे जिसे भरकर सबमिट करना है । आप जैसे ही इस फॉर्म को सबमिट करेंगे । आपके फ़ोन पर मैसेज आएगा और आपको कुछ समय बाद सूचना आएगी कि आपकी किस तरह घर वापसी की व्यवस्था की जाएगी और आपको क्या क्या करना है ।
इधर अभी अभी राज्य सरकार ने नोडल अधिकारियों की घोषणा भी कर दी है जिसमे कुमायूँ और गढ़वाल मंडलों के लिए नोडल अधिकारी / बतौर कॉर्डिनेटर शैलेश बगौली सचिव शहरी विकास एवं परिवहन उत्तराखंड शासन,संजय गुंज्याल महानिरीक्षक राज्य आपदा बल नामित कर समन्यव की जिम्मेदारी दी गई है । गढ़वाल मंडल के लिए पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून और महाप्रबंधक प्रशासन उत्तराखंड परिवहन निगम, जबकि कुमायूँ मंडल के लिए नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी एवं पुलिस अधीक्षक यातयात हल्द्वानी को नोडल अधिकारी नामित किया है ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क
- हिलवार्ता न्यूज पढ़ने के लिए http://hillvarta.com पर विजिट जरूर करें किसी तरह के समाचार/ जानकारी व्हाट्सएप no 9760038440 पर भेजें या शेयर करें,।