Uncategorized
हल्द्वानी: तीन दिवसीय ध्रुपद खयाल पर्व का शानदार आगाज,प्रथम दिवस की प्रतियोगिताएं सम्पन्न,भवेश पांडे,अभय मेहरा,दीपांकर अपने वर्ग के विजेता,सायं जीजीआईसी हल्द्वानी में सितार में भाष्कर कापड़ी,गायन में पंकज आर्य देंगें प्रस्तुति: पूरी खबर@हिलवार्ता
बहुप्रतीक्षित ध्रुपद खयाल पर्व का आज प्रातः जीजीआईसी हल्द्वानी के प्रेक्षागृह में विधिवत सुभारम्भ हो गया है, प्रतिवर्ष होने वाले तीन दिवसीय शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम में प्रातःकाल विभिन्न वर्गों में संगीत के विद्यार्थियों की गायन /वादन की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं ।आज बाल/किशोर/युवा वर्ग की गायन प्रतियोगितासंपन्न हुई जिनका परिणाम भी प्रतियोगिता के पश्चात घोषित कर दिया गया, विजयी प्रतियोगियों को पुरुस्कार अंतिम दिवस दिया जाना है ।
कार्यक्रम का पंडित चंद्रशेखर पंत शास्त्रीय मंच के अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर तिवारी, मेयर श्री जोगेन्द्रपाल सिंह रौतेला, डॉ नवीन जोशी, कार्यक्रम आयोजक श्री गोपाल जोशी संयोजक श्री ओपी पांडेय,जीजीआईसी की प्रधानाचार्या श्रीमति देवकी आर्य संगीत के जानकार डॉ मोहन महतोलिया एमबी महाविद्यालय के संगीत विभागध्यक्ष डॉ गोविंद सिंह बोरा ने संयुक्त रूप से सुभारम्भ किया।
स्थानीय जीजीआईसी के हॉल प्रतियोगिता तीन वर्गों में हुई बाल वर्ग किशोर वर्ग एवं युवा वर्ग बाल वर्ग में बाल वर्ग में गायन में भावेश पांडे प्रथम तन्मय जोशी द्वितीय एवं प्रियंक भट्ट तृतीय स्थान पर चयनित हुए। जबकि किशोर वर्ग में अभय मेहरा को प्रथम वृतांत सोनी को द्वितीय स्थान एंड वैभव वर्मा को तृतीय स्थान मिला जबकि युवा वर्ग में प्रतियोगिता में दीपांकर कोठारी को प्रथम स्थान एवं नवल नवल किशोर कांडपाल को द्वितीय स्थान मिला है अभय मेहरा ने गायन में न केवल प्रथम स्थान पाया अपितु 75 परसेंटर ऊपर अंक लेकर 2020 ध्रुवपद पर्व में मुख्य मंच अपनी प्रस्तुति सुरक्षित कर ली है
एमबी महाविद्यालय के डॉ गोविंद बोरा और श्री मोहन महतोलिया प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका में रहे कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रदीप उपाध्याय ने किया कार्यकम स्थल पर डॉ जगमोहन परगाई,शिक्षक राजीव पांडे,प्रमोद पांडेय, लोकेश जोशी, आकाश बेलवाल,मास्टर प्रखर ,पंकज जोशी, गीता पांडेय ,गायक श्रीमती हेमलता जोशी,पंकज पंत, राहुल अवस्थी सहित जीजीआईसी की संगीत की छात्राएं मौजूद रही ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क