Connect with us

सोशल मीडिया

उत्तराखंड: राज्य निर्माण के बाद लगातार चार बार चुनाव जीता, 75 पार होते ही अपने बेटे के लिए मांगा टिकट,खबर विस्तार से@हिलवार्ता

काशीपुर: बीस साल से काशीपुर से विधायक हरभजन सिंह चीमा 2022 में चुनाव नहीं लड़ेंगे । चीमा अभी 75 वर्ष के हैं । उन्होंने आज एक प्रेस वार्ता में पार्टी की पॉलिसी के तहत कहा कि चूंकि पार्टी से उन्हें अब शायद ही टिकट मिले । इसलिए वह पहले ही इस बात को रखना चाहते हैं कि ऐसी परिस्थिति बनने पर उनके पुत्र त्रिलोक सिंह चीमा उम्मीदवार बनाए जा सकते हैं । चीमा ने कहा कि त्रिलोक विगत 10 साल से उनके साथ राजनीति में सक्रिय हैं इसलिए उनका दावा बनता है ।

चीमा 2002 से लगातार काशीपुर के विधायक हैं 2022 चुनावों की घोषणा से पहले ही उन्होंने बेटे का नाम उछाल दिया है । चीमा शिरोमणि अकाली दल के सदस्य के तौर पर 2002 चुनाव लड़े और भाजपा ने पंजाब में अकाली दल से गठबंधन के चलते उन्हें टिकट दिया । बदली परिस्थितियों में भाजपा अकाली दल के बीच गठबंधन टूट गया है । उत्तराखंड में अब काशीपुर सीट के समीकरण बदल सकते हैं ।

इस बात को समझते हुए ही चीमा ने आज अपने पत्ते खोल दिए हैं । तराई की सिक्ख बहुल इस सीट पर हरभजन सिंह के चुनाव न लड़ने की दशा में दिलचस्प होते जा रही है । सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी यहां से लड़ सकते हैं । लेकिन अभी स्पष्ट कुछ नहीं है ।

बहरहाल बेटे की दावेदारी पेश कर चीमा ने अपना पाशा समय पर फेंक दिया है । देखना होगा चुनावों तक प्रदेश की लगभग सवा लाख वोटर की आबादी के सामने कांग्रेस, भाजपा बसपा और आप के कौन उम्मीदवार होंगे ।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क

More in सोशल मीडिया

Trending News

Follow Facebook Page

Tags