Uncategorized
केदारनाथ.29 अप्रैल कपाट खुले,पूजा अर्चना जारी है,आज शनिवार(2 मई),सांय 7 बजे होगी,पहली आरती.तीर्थ पुरोहित@हिलवार्ता सुनिए.
उत्तराखंड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल केदारनाथ को ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग का दर्जा हासिल है केदारनाथ धाम के 29 अप्रैल प्रातः 6 बजकर 10 मिनेट में कपाट खुल गए हैं तब से नित्य भोलेनाथ की पूजा अर्चना जारी है ।
आपको पता है ? कि केदारनाथ मंदिर में आरती आज शनिवार शाम 7 बजे होगी जो कपाट खुलने के बाद पहली आरती होगी । आइये जानते हैं इस आरती के आज होने के क्या कारण हैं .
हिलवार्ता से मंदिर के तीर्थ पुरोहित हिमांशु तिवारी ने तेजेस्वर घुगतियाल के मार्फ़त आरती की प्रकिर्या की जानकारी साझा करते हुए बताया कि केदार नाथ मंदिर परिसर के पास ही भुंकुट भैरव बाबा का मंदिर है जिसे क्षेत्रपाल का दर्जा हासिल है और बाबा केदार की विधिवत आरती से पहले क्षेत्रपाल बाबा भुंकुट भैरव की पूजा करने का विधान है । पुरोहित ने बताया कि भुंकुट बाबा की पूजा उपरांत ही केदार बाबा की आरती होगी जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है ।
आज शनिवार 2 मई प्रातः 8 बजे भुंकुट भैरव की मंदिर के प्रधान पुजारी शंकर लिग जी द्वारा कपाट खोलकर पूजा अर्चना सम्पन्न की जानी है ततपश्चात सायं 7 बजे बाबा केदारनाथ की पहली आरती सम्पन्न कराई जाएगी ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क *की रपट