उत्तराखण्ड
बागेश्वर पहुंचा ई रिक्शा, गरुड़ मोटर मार्ग में आज से शुरू हुआ संचालन,पूरी खबर@हिलवार्ता
बागेश्वर में आज से ई रिक्शा संचालन शरू हो गया है । इसका संचालन बागेश्वर गरुड़ मोटर मार्ग पर स्थित टैक्सी स्टैंड से शुरू हुआ । संचालन के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव विधायक चन्दन राम दास, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल मौजूद रहे और तीनों ने ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर, संचालन का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर विधायक चन्दन राम दास ने ई रिक्शा संचालन पर खुशी जताते हुए नगर पालिका की पहल की सराहना की और कहा कि इससे रोजगार के साधन उपलब्ध होगे । जिला पंचायत अध्यक्ष बंसती देव ने कहा कि नगर में ई-रिक्शा संचालन से जहाँ आमजन को सुविधा मिलेगी वही गरीबो को सस्ते किराए में उनके गंतव्य में पहुँचने में भी आसानी होगी। नगर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने कहा कि उनकी चुनावी घोषणा में ई-रिक्शा संचालन शामिल था। आज यह कार्य सम्पन्न होने से उन्हें अपार हर्ष हो रहा है । अध्यक्ष ने कहा कि परिवहन विभाग के हरीझंडी मिलने के बाद दो ई-रिक्शा खरीदें गए हैं। बैट्ररी से संचालित ई रिक्शा से प्रदूषण से निजात पाने में सफलता मिलेगी। खेतवाल ने बताया कि फिलहाल कुछ सड़कों पर ही ई-रिक्शा का संचालन होगा । धीरे धीरे अन्य वार्डों तक यातायात सुविधा को सुलभ करने की कोशिश की जाएगी ।
मौके पर मौजूद डीएम विनीत कुमार ने कहा कि ई रिक्शा संचालन से नगर में कुछ हद तक जाम से भी निजात भी मिलेगी । साथ ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह लाभकारी सिद्ध होगा। कार्यक्रम में एसपी अमित श्रीवास्तव, प्रेम सिंह हरड़िया, नवीन आर्य, कैलाश आर्य, किशन नगरकोटी, दीपक रौतेला, विनोद पाठक, ईओ राजदेव जायसी सहित अनेक लोग मौजूद रहे ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क बागेश्वर