उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में हरेले पर्व पर वृहद वृक्षारोपण.अलमोड़ा मेंchemist एसोसिएशन, नैनीताल में पुलिसकर्मियों ने किया पौधरोपण.पढ़ें @हिलवार्ता
उत्तराखंड में आज हरेला त्योहार धूम धाम से मनाया गया है । प्रदेशभर में आज कई स्थानों पर पौध रोपण किया गया । केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एसोशिएसन अलमोड़ा ने बेतालेश्वर मंदिर के प्रांगण में वृक्षारोपण किया ।
अलमोड़ा ड्रगिस्ट असो० के अध्यक्ष बहादुर सिंह मनकोटी संस्था के वरिष्ठ सदस्य कोषाध्यक्ष राघव पंत सचिव गिरीश उप्रेती उपाध्यक्ष गिरीश वर्मा कस्तूरी लाल उपसचिव चंदन मेर औ दीपक वर्मा कौस्तुभ पांडे सहित संस्था के कई सदस्य शामिल रहे । वृक्षारोपण में बेस अस्पताल के चिकित्सक भी शामिल रहे । बेतालेश्वर में आज तिमूर, तेजपत्ता, हरड़, नीम,आंवला,बेल, बहेड़ा,और अर्जुन के पौधे लगाए गए । पौध की उपलब्धता डॉ हर्षवर्धन तथा देवेश पंत द्वारा की गई। पौधरोपण में डॉ मार्शल सहयोग सराहनीय रहा।
इधर नैनिताल में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने जहां वृक्षारोपण किया वहीं नैनीताल पुलिस ने भी चौकी वार वृक्षारोपण कर हरेला पर्व मनाया । पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी की अध्यक्षता में कालीचौड़ मंदिर काठगोदाम के साथ ही सभी थानों एवं चौकियों में भी वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात देवेंद्र पिंचा, अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी डॉ. जगदीश चंद्र, क्षेत्राधिकारी लालकुआं प्रमोद शाह, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी शांतनु पराशर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी मनोज रतूड़ी, थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल मिश्र सहित कई पुलिस अधिकारी/कर्मचारीयों द्वारा विभिन्न प्रजातियों के लगभग 250 से अधिक पौधों का पौधारोपण किया गया। इसी तरह नैनिताल में भी पुलिसकर्मियों द्वारा पौधरोपण किया गया ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क