Uncategorized
एम्स में महिला की मौत कोरोना से नहीं ब्रेन हेमरेज से हुई.एम्स निदेशक ने शेयर की जानकारी.पढ़े@हिलवार्ता
उत्तराखंड में आज प्रातः हुई कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत की वजह कोरोना नही ब्रेन हेमरेज है यह कहना है एम्स प्रशासन का । नैनीताल जिले के लालकुवां की एक मरीज को कुछ दिन पहले ब्रेन हेमरेज हुआ जिसका इलाज हल्द्वानी बरेली के बाद एम्स ऋषिकेश में चल रहा था जहां उस महिला को कोरोना की पुष्टि हुई थी जिसकी आज प्रातः मौत हो गई ।
कोरोना पुष्टि के बाद उसकी केस हिस्ट्री हल्द्वानी बरेली से एम्स पहुचना बताया गया और जहां उसका इलाज हुआ उस अस्पताल के पूरे स्टाफ की जांच की गई । टेस्ट में सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आने की बात सामने आने के बाद उन्हें होम क्वारेन्टीन किया गया ।
इधर आज प्रातः 6.48 पर एम्स में भर्ती महिला की मौत की खबर मिलने के बाद कारण पर असमंजस बना हुआ था इधर मौत की खबर की असल वजह को अपराह्न एम्स प्रशासन ने स्पष्ट करते हुए बताया कि महिला कोरोना पोसिटिव थी लेकिन उसकी मौत कोरोना ने नहीं ब्रेन हेमरेज से हुई है ।
शाम स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन से भी इसकी पुष्टि हुई है ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क