Uncategorized
कोरोना अपडेट@3pm. यूपी में 15 जिलों के हॉटस्पॉट होंगे सील,उत्तराखण्ड में कैबिनेट बैठक सम्पन्न, क्या हुआ जानते हैं @हिलवार्ता न्यूज
कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में 15 जिलों में आज रात 12 बजे से कई इलाके सील हो जाएंगे । इस बात की जानकारी प्रमुख सचिव ने मीडिया को शेयर की है बताया जा रहा है कि अचानक नए केस बढ़ने के बाद प्रदेश सरकार ने कड़ा कदम उठाया है । यूपी के नोयडा, मेरठ कानपुर वाराणसी बरेली वाराणसी जैसे 15 जिलों के हॉटस्पॉट बने इलाके सील किये जायेंगे बताया जा रहा है आज रात 12 बजे तक सीलिंग की जाएगी और इसकी समीक्षा 13 अप्रैल को की जाएगी । इधर उत्तराखंड में आज कैबिनेट की बैठक में कोरोना को लेकर मंथन हुआ हैै .
उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में कुल 6 बिंदुओं पर बैठक में चर्चा हुई है जिसमें उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा सेवा नियमावली को मंजूरी दे दी गई है यानी राज्य में लंबित 347 स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति हो पाएगी । राज्य में टेस्ट की संख्या बढ़ाने की बात की गई है वहीं यह जानकारी शेयर की है कि राज्य के पास कोरोना पॉजिटिव के लिए कुल 823 बेड मौजूद हैं 455 आईसीयू और 251 वेंटिलेटर उपलब्ध है ।
कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के अनुसार उत्तराखंड के पास 31हज़ार 77 एन -95 मास्क उपलब्ध है ।मंत्री ने यह भी बताया है कि राशनकार्ड धारकों को तीन माह के लिए15-15 किलो गेहूं चावल दिए जाने को कहा गया है जिसका लाभ राज्य के 10 लाख 27 हज़ार से अधिक राशन कार्ड धारकों को मिलेगा ।
मंत्री के अनुसार राज्य के सभी विधायकों और मंत्रियों के वेतन में कटौती की जाएगी यह कटौती 30 प्रतिशत होगी ।साथ ही विधायक निधि से भी 1करोड़ की कटौती का प्रस्ताव है ।
इधर लाकडाउन को लेकर केंद्र ने बैठक कर इसकी समीक्षा की है और माना जा रहा है कि लाकडाउन बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है । उत्तराखंड सरकार ने भी केंद्र के आदेशों का अनुपालन की मंशा जाहिर की है । कुल मिलाकर यह कहा जा सकेता है कि अभी लाकडाउन जारी रह सकता है जिसकी पुष्टि 11 तारिख को केंद्रीय की बैठक में किया जाएगा ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क
- हिलवार्ता न्यूज पढ़ने के लिए http://hillvarta.com पर विजिट कीजये, व्हाट्सएप पर खबरों के लिए 9760038440 को सेव करें और तथ्यपूर्ण प्रामाणिक खबरें प्राप्त करें धन्यवाद।