Uncategorized
Corona alert.नहीं थम रहा कोरोना कहर,विश्व मे 31 लाख तो भारत मे 31 हजार के पार आंकड़ा,पढ़े@हिलवार्ता
कोरोना का कहर जारी है पूरे विश्व मे 31 लाख से अधिक लोगों को इस बीमारी ने संकट में डाल दिया है । 2 लाख 17 हजार से अधिक लोगों ने अभी तक जान गवां दी है । भारत मे कुल संक्रमितों की संख्या 31 हजार पार पहुच गई है जबकि मौत का आंकड़ा 1000 पार कर गया है । लाकडाउन की समीक्षाएं हो रही है लेकिन जिस तरह केस बढ़ रहे हैं उससे सरकार की चिंताएं बढ़ सकती हैं । उत्तराखंड में एम्स ऋषिकेश में कल तीन मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है जिसके बाद उत्तराखंड मरीजों की संख्या बढ़कर 54 हो गई है । अब तक कोरोना के एम्स में 4 पोसिटिव मरीज सामने आ चुके हैं । इधर लालकुआं जिला नैनीताल की एक महिला मरीज के हल्द्वानी के अस्पतालों में इलाज के बाद एम्स पहुचने के बाद चिंताएं बढ़ गई हैं दरसल महिला के पॉजिटिव आने के बाद उनकी केस हिस्ट्री में हल्द्वानी के दो अस्पतालों में ट्रीटमेंट और उसके बाद राममूर्ति और एम्स में जाने की बात सामने आई है । उत्तराखंड में लाकडाउन में मिली छूट में विगत दिनों से देखा जा रहा है कि निजी अस्पतालों में लोगों की भीड़ बढ़ रही है कुछ अस्पताल डिस्टेंसिनग का पालन कर रहे हैं वहीं कुछ जगह सोशल डिस्टेंसिनग की अनदेखी की जा रही है । जिससे संक्रमण से निपटने की कवायद पर संकट हो सकता है ।
सीएमओ नैनीताल डॉ भारती राणा नेे हिलवार्ता को बताया कि विभाग किसी भी तरह से बीमारी से निपटने में जुटा है साथ ही सभी अस्पतालों को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन अनिवार्य रूप से करना चाहिए, सोशल डिस्टेंसिनग के लिए लगातार निर्देश जारी किए जा रहे हैं ।
नैनीताल के जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा जानकारी साझा करते हुए कहा है कि रेड जोन से आने वाले किसी भी व्यक्ति को 14 दिन के अनिवार्य क़वारेन्टीन के आदेश दिए गए हैं स्वास्थ्य विभाग की टीम ऐसे लोगों की जांच कर उन पर नजर रखेगी ।
मई तीन को लाकडाउन जारी है कई राज्यों ने आवश्यक सेवाओं से अतिरिक्त इलेक्ट्रिक किताब की दुकानों को खोलने का निर्णय लिया है, प्लम्बर इलेक्ट्रिशन के लिए भी पास जारी किए गए हैं अब देखना होगा कि 3 मई के बाद राज्यों की राय लाकडाउन को लेकर किस तरह रहती है, कयास लगाए जा रहे हैं कि आंशिक ग्रीन जोन्स में और कुछ पाबंदियां हटाई जा सकती हैं ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क