Uncategorized
देश मे कोरोना आंकड़ा 10 लाख पार,उत्तराखंड में 4102,शनिवार रविवार मैदानी जिलों में होगा लाकडाउन .पूरी खबर@हिलवार्ता
उत्तराखंड में कोरोना के कुल मामले 4102 हो गए हैं विगत दिवस जहां कुल 199 मामले सामने आए हैं , आज कुल 120 मामले सामने आए इधर उत्तराखंड में लाकडाउन को लेकर सुबह से खबरे आ रही थी कल से ही चर्चाएं थी कि उत्तराखंड में दो दीनी लाकडाउन की कवायद जारी है,आज सुबह एक चैनल पर मुख्यमंत्री के संकेतों के बाद साफ हो गया कि शनिवार रविवार दो दीनी लाकडाउन होगा । लेकिन शाम तक लोगों को सरकारी गाइडलाइन का इंतजार रहा देर शाम गाइडलाइन जारी हुई जिसमें बताया गया है कि आवश्यक सेवाओं को लाकडाउन में छूट रहेगी ।
हरिद्वार, उधमसिंह नगर, नैनीताल कंप्लीट लॉकडाउन रहेगा इसमें आवश्यक सेवाओं को छूट होगी, औद्योगिक क्षेत्रों,एवं कृषि व निर्माण कार्य भी चलते रहेंगे इस बार वाइन शॉप होटल मूवमेंट ऑफ पर्सन और गाड़ी जो इन कार्य से जुड़ी होगी उन को मंजूरी दी जाएगी । यानी अस्पतालों में आवाजाही पर छूट रहेगी दूध कृषि उपज की आवत जारी रहेगी ।
विश्व भर में कोरोना के आज तक कुल 1 करोड़ 38 लाख 669 मामले हो गए हैं वहीं भारत मे 10 लाख 3 हजार 832 केस हो गए हैं । भारत अमेरिका ब्राजील के बाद तीसरे नम्बर पर है । लंबे लाकडाउन के बाद आर्थिक गतिविधियों की छूट के बाद भारत मे तेजी से मामले बढ़ रहे हैं । भारत मे डबलिंग रेट भी अन्य देशों के मुकाबले अधिक है । गांव देहात सभी जगह से केसेज आ रहे है भारत मे पिछले 24 घण्टे में कुल 35 हजार से ऊपर केस आए हैं । राहत की खबर यह है कि देश मे संक्रमण से बड़ी संख्या में लोग रिकवर हुए हैं ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क