Connect with us

Uncategorized

कोरोना से निपटने को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंत्रियों से जिलों को सम्हालने को कहा, कौन मंत्री कहाँ इंचार्ज,पढ़े@हिलवार्ता

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड में कोरोना वायरस से निपटने और इससे निपटने के लिए अपने मंत्रियों को जिले वार जिम्मेदारी दी है

यह आदेश 27 मार्च का है यह जानना जरूरी है कि जिलों में कोविड 19 से किसी भी तरह की दिक्कतों से निजात पाने के लिए नियुक्त जिला प्रभारियों से मदद ली जा सकती है आइये जानिए कौन कैबिनेट मंत्री किस जिले में तैनात है ।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को हरिद्वार,सुबोध उनियाल को टिहरी और उत्तरकाशी,हरक सिंह रावत को पौड़ी,धन सिंह रावत को रुद्रप्रयाग और चमोली, अरविंद पांडे को चंपावत और पिथौरागढ़, रेखा आर्य को बागेश्वर, यशपाल आर्य को नैनीताल और अलमोड़ा जबकि मदन कौशिक उधमसिंह नगर और देहरादून जिला देखेंगे ।
इन मंत्रियों से आशा की है कि वह कोविड 19 की रोकथाम,इससे जुड़े मामलों पर नियंत्रण और जनता की समस्याओं को सुन उनके निवारण की कार्यवाही अमल में लाएं ।

[इन मंत्रियों से आशा की है कि वह कोविड 19 की रोकथाम,इससे जुड़े मामलों पर नियंत्रण और जनता की समस्याओं को सुन उनके निवारण की कार्यवाही अमल में लाएं ।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क

Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News

Follow Facebook Page

Tags