उत्तराखंड के उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जनपद में अलग अलग स्थानों पर भारी बारिश और बादल फटने के समाचार है । बताया जा रहा है रुद्रप्रयाग जिले में बादल फटने की घटना खांकरा कोटली में हुई है भारी बारिश में खांकरा फतेपुर, गैरसारी, कोटली में नुकसान हुआ है । बताया जा रहा है कि इस घटना में उक्त क्षेत्र की पेयजल लाइनें,पैदल रास्तों सहित कुछ सड़कें क्षतिग्रस्त हुई है । कई ग्रामीणों के खेत बह गए हैं । भरदार क्षेत्र के ही खांकरा-फतेहपुर में भी भारी बारिश हुई है जिस वजह खांकरा- कांडई मोटरमार्ग बाधित हो गया है। नरकोटा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग भी बाधित होने की खबर है ।रूद्रप्रयाग से सामाजिक कार्यकर्ता मोहित डिमरी ने बताया है कि इन इलाकों में बड़ा नुकसान हुआ है और बताया है कि जिला प्रशासन को उक्त घटना बावत अवगत करा दिया गया है ।
इधर उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ तहसील के कुमराड़ा में भी बादल फटने की खबर है । यहां भी गांव के खेत रास्ते और घरों को नुकसान की सूचना आ रही है । बताया जा रहा है कि सूचना जिलास्तर पर प्रसारित होने के बाद राहत की कवायद की जा रही है । अभी तक जनहानि की सूचना नही है ।


हिलवार्ता न्यूज डेस्क