Uncategorized
होली की सुंदर प्रस्तुतियों संग हि.सं.शोध समिति की कार्यशाला का समापन.पूरा पढ़ें@हिलवार्ता
हिमालय संगीत शोध समिति की दो दिवसीय कार्यशाला का आज राग फाग की सुंदर प्रस्तुति के साथ समापन हुआ । अपराह्न श्रुति परंपराओं पर आधारित इतिहास और होली कार्यशाला में शिक्षा विभाग की पूर्व निदेशक श्रीमती इंदिरा पांगती में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई प्रोफेसर अतुल जोशी और डॉ ओंकारनाथ कोष्टा ने आज परिचर्चा में अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया इस सत्र की अध्यक्षता डॉ महिमा जोशी ने की जबकि संचालन डॉ दीपा गोबाड़ी द्वारा किया गया ।
परिचर्चा के बाद होली नृत्य में नन्ही बालिकाओं द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई जिसमें हिमांशी,सिद्धि,जीविका,अनुष्का और आरोही ने अपनी कला का प्रदर्शन किया तत्पश्चात युवाओं द्वारा होली गायन हुआ जिसमें विभिन्न रागों पर आधारित होली की प्रस्तुतियां दी गई होली गायन में जगदीश पांडे,नीरज जोशी,करन जोशी,हिमांशु जोशी,यतेंद्र,संतोष पांडे योगेश उपाध्याय शामिल रहे ।
युवा होल्यारों की प्रस्तुति के बाद वरिष्ठ होल्यारों ने कार्यक्रम में समा बांध दिया प्रमुख होली गायकों में शुमार श्री जमुनादत्त कोठारी, डॉ पंकज उप्रेती,ललित मोहन जोशी, श्री मनोज पांडे,श्री कृष्णानंद भट्ट,सीपी पांडेय हरीश उपाध्याय, विवेक पांडे,गणेश भट्ट,केवलानंद पंत,ने रागों पर आधारित शानदार प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । तबले में श्री धीरज उप्रेती ने संगति की । कार्यक्रम में अमित पांडे, कमल जोशी , मीनाक्षी पांडे, ओपी पांडे, प्रफुल्ल पंत, जीवन जोशी,दीपांशु सहित अनेक कलाप्रेमी मौजूद रहे ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क