Connect with us

उत्तराखण्ड

Champawat By-Election2022: चम्पावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रिकार्ड मतों जीत हासिल की ,पहले राउंड मतगणना में ही ले ली बड़ी बढ़त, जीत का मार्जिन डिटेल में देखिए @हिलवार्ता

चंपावत उप चुनाव में धामी एकतरफा जीत की तरफ हैं कुल 13 राउंड की मतगणना की आधिकारिक सूचना जल्द ही सामने होगी । पहले राउंड से ही धामी के पक्ष में एकतरफा मतदान हुआ है । समझा जा रहा है कि सभी विपक्षी प्रतियाशी अपनी जमानत गवां बैठेंगे ।

चम्पावत उप चुनाव में जैसा कि माना जा रहा था कि धामी की जीत निश्चित है और मामला मार्जिन का है  एक घंटे पहले  तक नौ राउंड की गिनती तक धामी जीत की रिकार्ड के तरफ बढ़ चुके थे । मतगणना शुरू होने के बाद से ही भाजपा के पक्ष में भारी समर्थन दिखा । कुल 151 बूथों पर हुए मतदान की मतगणना 13 राउंड तक लगभग पूरी हों रही है   जिसके लिए 12 टेबलों पर मतगणना हुई है । नौवें चरण तक सीएम धामी को 35 हजार निर्मला गहतोड़ी को 19 सौ मनोज कुमार को 310 जबकि हिमांशु गडकोटी को 290 करीब मत मिले

अभी अभी हुए राउंड के बाद धामी को 55 हजार के करीब मत मिले है जोकि अभी तक का रिकार्ड है । जबकि निर्मला गहतोड़ी को चार हजार से कम मत मिले हैं । कुल मिलाकर 55,025 वोटों से जीते सीएम पुष्कर सिंह धामी को बड़ी जीत हासिल हुई है  जबकि निर्मला गहतोड़ी कांग्रेस प्रत्याशी को सिर्फ 3607 वोट मिले और निर्मला  सहित अन्य सभी की जमानत जब्त हो गई है

इस तरह उत्तराखंड में अभी तक हुए चुनावों में यह  सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड सीएम पुष्कर सिंह धामी के नाम दर्ज हुआ है ।

इस तरह साफ है कि धामी के पक्ष में एकतरफा मतदान हुआ है और वह भारी बहुमत यानी रिकार्ड मतों से जीत सुनिश्चित हुई है ।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क 

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

Tags