Uncategorized
पिथौरागढ़ उपचुनाव,भाजपा की श्रीमती चंद्रा पंत ने 3267 वोटों से कांग्रेस की अंजू लुंठी को हराकर, पति स्व. प्रकाश पंत की सीट अपने नाम की.पूरा चुनाव विश्लेषण पढ़िए@हिलवार्ता
उत्तराखंड के पूर्व केबिनेट मंत्री स्व.प्रकाश पंत के असामयिक निधन के बाद उनकी विधान सभा पिथौरागढ़ में उपचुनाव में उनकी पत्नी श्रीमती चंद्रा पंत ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की श्रीमती अंजू लुंठी को कांटे की टक्कर में शिकस्त दी दी है । श्रीमती चंद्रा पंत दिवंगत नेता की धर्मपत्नी हैं और विधानसभा में उनके प्रति सहानुभूति की लहर थी, समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार मनोज भट्ट अपनी जमानत भी नही बचा पाए । कुल मिलाकर भाजपा उम्मीदवार चंद्रा और अंजू के बीच मुकाबला एकतरफा नही हुआ है कांग्रेस संगठन चुनाव पूर्व जिस तरह अपना प्रतियाशी तक तय नही कर पा रहा था उससे साफ हो गया था कि नेतृत्व पिथौरागढ़ सीट को लेकर शुरू से ही ससमंजस में रहा उसके बड़े नेताओं ने चुनाव में जाने से जिस तरह की बयानबाजी की और अंतिम समय मे अपना उम्मीदवार घोषित किया कांग्रेस की कमजोरी दर्शाने को काफी थी वावजूद इसके अंजू लुंठी ने कुल मतदान में से अपने पक्ष में अच्छे खासे वोट बटोर लिए ।
आज हुई मतगणना में श्रीमती पंत ने शुरू से ही बढ़त बनाकर रखी, पहले राउंड में चंद्रा पंत को अंजू से 88 वोट की बढ़त मिली जो दूसरे राउंड में बराबरी पर आ गई दूसरे राउंड में दोनो को 2361 वोट मिले, जबकि दूसरे राउंड की समाप्ति पर तीसरे उम्मीदवार मनोज भट्ट को 69 वोट मिले इस राउंड में नोटा के पक्ष में समाजवादी उम्मीदवार से ज्यादा यानी 119 मत रहे ।
तीसरे राउंड के बाद भाजपा की चन्द्रा पन्त 450 वोट से आगे रही , चौथे राउंड में 700 वोट पांचवे में 1200 वोट,छठे में 1446 वोट से,सातवें राउंड में 1514 वोट आठवें राउंड के में 1877 वोट ,9 वे राउंड के बाद भाजपा की चन्द्रा पन्त 2677 वोट से आगे रही दसवे राउंड के बाद भाजपा की चन्द्रा पन्त और अंजू के बीच 3350 से अधिक वोट के फासले से आगे हो गई दसवें राउंड कांग्रेस की अंजू के लिए मतों के अंतर को पाटना मुश्किल हो गया और श्रीमती पंत की जीत लगभग पक्की होती गई पंत अंतिम राउंड में 3267 वोट अधिक पाकर जीत की ओर बढ़ गई ।
पोस्टल बैलेट में भी आगे रही भाजपा, इस सीट पर पोस्टल वैलेट की कुल पड़ी संख्या 556 रही जिसमें 255 वोट भाजपा को 119 कांग्रेस 9 सपा और 9 नोटा को पड़े जबकि 135 वोट निरस्त हुए।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क