खेल
BIG NEWS: लक्ष्य सेन इंडिया ओपन जीते, फाइनल में 24-22,21-17 से विश्व विजेता खिलाड़ी को दी शिकस्त,पूरी खबर @ हिलवार्ता
उत्तराखंड के युवा शटलर विश्व में सत्रहवीं भारत मे तीसरी रैंकिंग प्राप्त लक्ष्य सेन ने योनेक्स इंडिया ओपन मेन्स सिंगल्स का खिताब अपने नाम किया है । आज फाइनल में उन्होंने सिंगापुर के विश्व चेम्पियन किन यू को लगातार दो सेटों में पराजित कर यह उलटफेर किया है ।
लक्ष्य सेन ने कल ही सेमीफाइनल में बड़ा उलटफेर करते हुए इंडिया ओपन बैडमिंटन के फाइनल में जगह बनाई और आज खिताब जीत लिया रविवार आज अपराह्न 5 बजे शुरू हुआ फाइनल मुकाबला एकतरफा रहा लक्ष्य अपनी पूरी क्षमता से खेले पहले सेट में मुकाबला कड़ा रहा ।
लेकिन लक्ष्य ने यह सेट 24- 22 से जीत । जैसे ही पहला सेट लक्ष्य ने जीता उन्होंने बेहतरीन रैलियों और आक्रामक खेल जारी रखते हुए विश्व चेम्पियन को हावी नही होने दिया और दूसरा सेट भी अपने नाम करते हुए खिताब पर कब्जा जमा लिया । लक्ष्य ने फाइनल मुकाबला 24-22, 21-17 जीत इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया ।
लक्ष्य की जीत पर बैडमिंटन प्रेमियों ने अपार हर्ष व्यक्त किया है । सोशल मीडिया में लक्ष्य की जीत पर उत्तराखंड सहित देश भर में खुशी व्यक्त की जा रही है । उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव बहादुर सिंह मनकोटी ने लक्ष्य की उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की और सुभकामनाएँ देते हुए कहा है कि लक्ष्य ने देश और राज्य का नाम रोशन किया है ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क