Connect with us

अंतरराष्ट्रीय

Big breaking : अमेरिका के Brooklyn Subway Station में अन्धाधुन्ध फायरिंग में कई लोगों के हताहत कई के घायल होने की खबर,पढ़े @हिलवार्ता

Hill varta : अभी से दो घण्टे पहले आठ बजकर 27 मिनेट के आसपास न्यूयॉर्क सिटी के ब्रूकलिन सब वे में अन्धाधुन्ध फायरिंग हुई है जिसमे आधा दर्जन लोगों के हताहत होने की खबर है एक दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं । हालांकि इस बात की पुष्टि अभी नहीं कि गई है कि यह आतंकी हमला है या किसी व्यक्ति विशेष ने इस घटना को अंजाम दिया है ।

स्थानीय पुलिस ने बताया है कि जानकारी के अनुसार एक नकाबपोश व्यक्ति जो सब वे में हथियार और पीठ पर गैस सिलेंडर लिए हुए घुसा । उसने गैस लीक कर वहां धुवें का गुब्बार फैला दिया।  जिसके बाद उसने अन्धाधुन्ध फायरिंग शुरू कर दी जिसमें कई लोग हताहत और जख्मी हुए हैं ।

पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर सघन तलाशी शुरू कर दी है बताया जा रहा है कि जल्द ही घटना के कारणों का पटाक्षेप कर लिया जाएगा ।

इधर कई न्यूज साइट्स पर हेडलाइन चल रही है कि अमेरिका में आतंकी हमला हुआ है । न्यूयॉर्क पुलिस की तरफ से अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि असल मे यह आतंकी हमला है लेकिन यह कहा जा रहा है कि यह प्रथम दृष्टया आतंकी हमला नही लगता है । बहरहाल अमेरिका में इस घटना को लेकर दहसत का माहौल है ।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क 

Continue Reading
You may also like...

More in अंतरराष्ट्रीय

Trending News

Follow Facebook Page

Tags