Connect with us

उत्तराखण्ड

Big Breaking : उत्तराखंड में कई परिणाम चौकाने वाले, खटीमा में धामी पिछड़े,भुवन कापड़ी सातवें राउंड बाद 6549 मतों से आगे खबर@हिलवार्ता

राज्य की 70 सीटों पर कही 8 तो कही 12 राउण्ड मतगणना हो चुकी है । कई जगहों पर मिथक टूटे हैं जैसे राज्य में शिक्षा मंत्री का हारना । ग़दर पुर में अरविंद पांडे ने जीत दर्ज कर इस मिथक को तोड़ दिया है । राज्य में जहां भाजपा इस मिथक को तोड़ती दिख रही है कि उत्तराखंड में ड्सरा कोई राजनीतिक दल सत्तारूढ नही हो सकता है ।

एक मिथक और है कि राज्य में कोई भी सीएम कुर्सी पर रहते हुए चुनाव नही जीत सका है । भाजपा जहां सरकार बनाती दिख रही है लेकिन धामी सी एम वाले मिथक को तोड़ते हुए नही दिख रहे हैं । हालांकि अभी तीन राउंड और गिने जाने हैं । सूत्रों के अनुसार अगले राउंड में मतों के अंतर को पाट पाना आसान नही है । 6 राउंड के बाद 5180 वोट से भुवन कापड़ी आगे चल रहे थे पुष्कर सिंह धामी के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं भुवन कापड़ी ने सातवे राउंड में भी पुष्कर सिंह धामी को किया पीछे।65363 वोट की हुई गिनती। सातवें राउंड में भुवन कापड़ी 6549 वोट से आगे हो गए हैं ।

अलमोड़ा में कांटे की टक्कर जारी है जबकि जागेश्वर में भी लगभग ऐसे ही हालात हैं द्वाराहाट और रानीखेत में भाजपा आगे चल रही है ।
गदरपुर सीट अरविंद पांडे ने जीत ली है हरिद्वार ग्रामीण से अनुपमा रावत जीत गई हैं कालाढूंगी रामनगर में भाजपा आगे है जबकि हलद्वानी में काटे की टक्कर चल रही है ।
बाजपुर सीट यशपाल आर्य के खाते में आ गई है । जबकि किच्छा में कड़ा संघर्ष चल रहा है ।

चंपावत में भाजपा पिथौरागढ़ धारचूला डीडीहाट सल्ट में कांग्रेस बागेश्वर कपकोट गंगोलीहाट में भाजपा आगे चल रही है ।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

Tags