Uncategorized
पौष के प्रथम रविवार यानी आज से शुरू हो गई बैठकी होली,पूरा पढ़िए @हिलवार्ता
पौष माह का पहला रविवार और होली । जी हां देश मे जहां होली फाल्गुन मास में होती है उत्तराखंड खासकर कुमायूँ में होली की शुरूवात आज यानी पौष के प्रथम रविवार से हो जाती है । आज कुमायूँ के अलमोड़ा, चंपावत, बागेश्वर, हल्द्वानी ,रामनगर ,सहित पिथौरागढ़ ,गंगोलीहाट के गांव कस्बों में होली की बैठकी की शुरुवात की खबर मिली है ।
हल्द्वानी में हिमालय संगीत शोध समिति ने कार्यशाला और बैठकी होली का आयोजन हुआ , संस्थान के कलाकारो ने बैठकी होली का आगाज किया ।वहीं रामनगर से भी बैठकी होली का सुभारम्भ की ख़बर आई । कलाप्रेमी ,होली गायक के सी त्रिपाठी एवम साथियों ने भक्ति रस की होली गाकर आज होली का आगाज किया, वहीं हल्द्वानी में डॉ पंकज उप्रेती और साथियों ने इसी तरह होली गायन और होली पर कार्यशाला से पौष की होली आगमन की परंपरा की शुरुवात की, जिसमें कई लोगों ने प्रतिभाग किया।
कुमायूँ अंचल में पौष माह से बसंत पंचमी तक विष्णुपदी होली गायन होता है शाम होते ही होली के शौकीन बैठकी करते हैं जिसमे भक्ति और निर्वाण की होलियां गाने का प्रचलन है। रागों पर आधारित होली कुमाउनी होली की विशेषता है, पीलू, भीमपलासी,देश,भैरवी,तोड़ी आदि रागों में प्रचलित बंदिशें मंत्रमुग्ध करती हैं शिवरात्रि के बाद इन्हीं रागों पर आधारित श्रंगार रस की होली का गायन शुरू होगा जो होली तक निरंतर चलता रहेगा ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क
@hillvarta. com