Connect with us

Uncategorized

बबीता बसेरा ,गायत्री कस्यांल को बॉक्सिंग में कांस्य पदक कुलपति देंगे 14000 रुपये .करेंगे प्रोत्साहित ।

News desk 13/hillvarta.com कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल की महिला बॉक्सिंग टीम ने अखिल भारतीय अंतर्विश्वविद्यालय महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता में दो कांस्य पदक जीतकर राज्य को पदक तालिका में स्थान दिलाया है इस वर्ष की प्रतियोगिता जे आर एन राजस्थान विद्यापीठ, राजस्थान में आयोजित की गयी थी, जिसमे जिसमे देश भर के १०४ महाविद्यालयों ने प्रतिभाग किया । स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ की छात्रा बबिता बसेरा ने ६९-७५ किग्रा में कांस्य पिथौरागढ़ की ही गायत्री कंस्याल ने ५०-५४ किग्रा भार वर्ग में प्रतिभाग करते हुए काँस्य पदक अपनी झोली में डाला, बॉक्सिंग टीम के मैनेजर धर्मेंद्र बोरा बागेश्वर से एवं प्रशिक्षक भूपाल भण्डारी हल्द्वानी से बॉक्सिंग में प्रतिभागियों संग थे ।बॉक्सिंग टीम की उपलब्धि पर कुलपति प्रो नोरियाल ने खिलाड़ियों को सम्मानित करने की घोषणा करते हुए ,१४०००रु प्रति खिलाडी देने को कहा है इस अवसर पर कुलसचिव डॉ महेश कुमार ,अनीता आर्य वित्त अधिकारी अनीता आर्य , क्रीड़ाधिकारी डॉ, नागेंद्र शर्मा , विधान चंद्र चौधरी ,डॉ संजय पंत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ के प्राचार्य डॉ डी एस पांगती सहित शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के पदाधिकारी, पी एस बिष्ट, गजेंद्र प्रशाद, नवीन जोशी, जी एस भण्डारी संजय साह, जीवन रावत आदि उपस्थित रहे ।
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News

Follow Facebook Page

Tags