Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: आशा हेल्थ वर्कर्स ने दुबारा कार्यबहिष्कार शुरू किया,सीएम ने वादा किया,निभाया नहीं,कुंजवाल ने कहा अब न झुकेंगे न डिगेंगे, विस्तार से खबर@हिलवार्ता

उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स सरकार की वादा खिलाफ़ी की वजह नाराज हैं । यूनियन ने मुख्यमंत्री पर वादा नहीं निभाने का आरोप लगाया है ।
उत्तराखण्ड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल ने कहा कि आशाओं ने खटीमा में मुख्यमंत्री के 20 दिन में शासनादेश जारी करने के आश्वासन की वजह उन्होंने हड़ताल स्थगित की थी, खटीमा में की गई अपनी घोषणा पर अमल न करके आशाओं का भरोसा तोड़ा है। इसी वजह आशाएँ सरकार के वादाखिलाफी के रवैये से तंग आकर पुनः हड़ताल पर आने को बाध्य हुई हैं।

At female hospital haldwani

5 अक्टूबर 2021 से दुबारा कार्यबहिष्कार शुरू हो गया है पहले दिन आशा कर्मियों ने हल्द्वानी महिला अस्पताल में नारेबाजी के साथ प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल, रिंकी जोशी, रीना बाला, सरोज रावत, भगवती बिष्ट, डॉ कैलाश पाण्डेय, पुष्पा जोशी, रजनी, हंसी बेलवाल, सायमा सिद्दीकी, अलीमा सिद्दीकी, रेशमा, प्रियंका, सुनीता अरोड़ा, गीता देवी, चन्द्रकला अधिकारी, मीना शर्मा, चंपा मंडोला, सुनीता सक्सेना, सैला, लता, नीमा, पूनम, लीला, ममता, सुनीता, माधुरी, कमला, जानकी, शाइस्ता, दीपा, रेखा आदि शामिल रहे ।

Photo ..Agitation all over kumayu region

आज दूसरे दिन आशा कार्यकर्ताओं ने महिला चिकित्सालय हल्द्वानी , चंपावत, डीडीहाट, जसपुर , काशीपुर, रामनगर सहित पूरे प्रदेश भर में धरना जारी रखा है । हल्द्वानी में हुए प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल, महामंत्री डॉ कैलाश पाण्डेय, रिंकी जोशी, सरोज रावत, मंजू रावत, रीना बाला, दीपा बिष्ट, भगवती बिष्ट, प्रीति रावत, गीता पाण्डे, रजनी कश्यप, सायमा सिद्दीकी, चन्द्रकला अधिकारी, कमला बिष्ट, अनिता सक्सेना, पुष्पलता, मुन्नी रौतेला आदि मौजूद रहे ।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क की रिपोर्ट

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

Tags